Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'खतरनाक', करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच

'खतरनाक', करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच

तेजस्वी प्रकाश की मां ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर उनकी शादी का प्लान बताया था। इस खबर पर रिएक्ट करते हुए, करण कुंद्रा ने कहा ऐसा कुछ नहीं है। AI बहुत खतरनाक है। ये फेक वीडियो है जो वायरल हो रहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 21, 2025 23:39 IST, Updated : Mar 21, 2025 23:39 IST
karan Kundra, Tejasswi Prakash
Image Source : INSTAGRAM करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश

'बिग बॉस 15' में मिले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश चार साल से रिलेशनशिप में हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कपल्स में से एक करण और तेजस्वी अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन दिनों दोनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में हैं जब से एक्ट्रेस की मां ने नेशनल टेलीविजन पर उनकी शादी की डेट का ऐलान किया है। यह खुलासा कुकिंग-बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड के दौरान हुआ, जहां तेजस्वी एक कंटेस्टेंट हैं। अब, करण ने आखिरकार तेजस्वी की मां के खुलासे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और मजाकिया अंदाज में इसका दोष AI पर मढ़ा है।

तेजस्वी संग शादी की अफवाह पर बोले करण कुंद्रा

टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, 'नहीं, नहीं, वो एआई था एआई। वो तो सब... आजकल एआई इतना खतरनाक हो गया है ना मैं बता नहीं सकता आपको बाप रे।' करण ने आगे कहा, 'मैं बता रहा हूं आपको, वो एआई था।' हालांकि, उन्होंने इस साल शादी करने से इनकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा है, 'नहीं, मैं ये बोला ही नहीं है, मैंने तो बोला के एआई था, वो बिचारी आंटी का एआई बना के डाला लोगों ने।' इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एआई को लेकर पोस्ट शेयर किया है।

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी का प्लान

शो का एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें होस्ट-जज फराह खान को तेजस्वी प्रकाश से शादी के बारे में पूछते हुए देखा जा सकता है। इस पर, तेजस्वी की मां ने जवाब दिया, 'इसी साल हो जाएगा' ये सुन सभी ने ताली बजाई और उन्हें बधाई दी तो एक्ट्रेस शर्मा गई और कुछ नहीं बोल पाईं। इससे पहले, तेजस्वी ने कुंद्रा के साथ अपनी शादी का प्लान बताया था, जिसमें हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे। उन्होंने खुलासा किया था कि वो कोर्ट मैरिज करेंगी। करण और तेजस्वी पिछले काफी समय से साथ रह रहे हैं। उन्हें कई पार्टी और फैमिली गैदरिंग में साथ देखा जा चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement