Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कपिल शर्मा केके को याद करके हुए इमोशनल, शेयर किया आखिरी मुलाकात का किस्सा

कपिल शर्मा केके को याद करके हुए इमोशनल, शेयर किया आखिरी मुलाकात का किस्सा

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने केके को इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : June 02, 2022 12:38 IST
कपिल शर्मा केके को याद करके हुए इमोशनल
Image Source : INSTAGRAM कपिल शर्मा केके को याद करके हुए इमोशनल

Highlights

  • केके 'द कपिल शर्मा शो' में भी शामिल हुए थे।
  • केके का 53 साल की उम्र में निधन हो गया।
  • आज मुंबई में केके का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

मशूहर सिंगर केके का निधन हो गया है। मंगलवार की शाम कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद सिंगर की तबीयत खराब हो गई और उनका निधन हो गया। केके के निधन से पूरा देश शोक में है, बॉलीवुड सितारों से लेकर खेल और राजनीति जगत की हस्तियों ने सिंगर को श्रद्धांजलि दी और उनके जाने का दुख जाहिर किया। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी केके को इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी।

कपिल शर्मा ने कहा, हम कुछ समय पहले मिले थे। वह कितनी खूबसूरत शाम थी। मुझे नहीं पता था कि वह मुलाकात आखिरी होगी। दिल बहुत दुखी है। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। अलविदा, भाई ओम शांति।

वहीं पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने भी केके को याद किया और कहा कि लोकप्रिय गायक केके की मंगलवार रात कोलकाता में असामयिक मृत्यु, ऐसे समय में हुई है, जब देश सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सदमे से जूझ रहा था। दलेर मेहंदी ने ट्वीट किया, "यह बहुत दुखद है। वह इतने सरल, शमीर्ले निजी व्यक्ति थे। उनके सभी प्रशंसकों और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना।"

पंजाबी पॉप स्टार ने केके की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह संगीत की दुनिया के लिए गंभीर समय है।

ये भी पढ़ें - 

जॉनी डेप ने जीता मानहानि का मुकदमा, एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को देना होगा 116 करोड़ रुपये का मुआवजा

TV TRP List: अनुपमा टीआरपी की नंबर पोजिशन से हुआ धड़ाम, जानिए किस शो ने मारी बाजी?

मशहूर टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर ने गर्लफ्रेंड संग रचाई गुपचुप शादी

Imlie Twist: वट सावित्री पूजा के दौरान बेहोश हो जाएगी इमली, सामने आएगा ये बड़ा राज़

Anupamaa Spoiler Alert: मुस्लिम लड़का बनेगा अनुपमा का दामाद! पाखी के बॉयफ्रेंड के साथ होगा नया ड्रामा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement