Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. इस मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, 57 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

इस मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, 57 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। खबर ये है कि कन्नड़ अभिनेत्री अपर्णा वास्तारे का निधन हो गया। 'कंतारा' फेम ऋषभ शेट्टी और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 12, 2024 14:27 IST, Updated : Jul 12, 2024 14:27 IST
Aparna Vastarey death
Image Source : X इस मशहूर एक्ट्रेस का कैंसर से हुआ निधन

कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस अपर्णा वास्तारे का निधन हो गया। अभिनेत्री की मौत की खबर सुन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उनके निधन पर शोक मना रहा है। कन्नड़ अभिनेत्री और टीवी प्रस्तोता अपर्णा वास्तारे का निधन बेंगलुरु में हुआ। कन्नड़ सिनेमा जगत की मशूहर अभिनेत्री अपर्णा वास्तारे ने गुरुवार की रात इस दुनिया को 57 साल की उम्र में अलविदा कह दिया। वहीं उनके पति नागराज वस्तारे ने बताया कि 57 वर्षीय अभिनेत्री पिछले दो सालों से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं। वहीं अपर्णा वास्तारे की मौत की खबर सुनाते ही उनके फैंस और दोस्त सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इस मशहूर एक्ट्रेस का कैंसर से हुआ निधन

अपर्णा वास्तारे के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को ही नहीं उनके फैंस को भी जबरदस्त झटका लगा है। अपर्णा वास्तारे को डीडी चंदना पर प्रस्तुतकर्ता और कई सरकारी कार्यक्रमों तथा आयोजनों की मेजबानी के लिए जाना जाता था। कन्नड़ में उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि अपर्णा ने 1998 में दिवाली समारोह के दौरान लगातार आठ घंटे तक कार्यक्रम प्रस्तुत करके एक रिकार्ड बनाया था। अपर्णा वास्तारे ने 1984 में पुट्टन्ना कनागल की अंतिम फिल्म 'मसनदा हूवु' से कन्नड़ सिनेमा जगत में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने कई कन्नड़ टीवी शो में भूमिका निभाई थी।

कर्नाटक के सीएम ने अपर्णा वास्तारे को दी श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर अपर्णा वास्तारे के चाहने वाले अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं अपने एक्स पर अभिनेत्री की तस्वीर पोस्ट करते हुए कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और साउथ के मोस्ट पॉपुलर एक्टर ऋषभ शेट्टी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध प्रस्तोता अपर्णा के निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ। कन्नड़ चैनलों और सरकारी समारोहों के कार्यक्रमों में कन्नड़ भाषा में बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति देकर राज्य के घर-घर में मशहूर बहुमुखी प्रतिभा की धनी अपर्णा वास्तारे बहुत जल्द ही हमें छोड़कर चली गईं।'

अपर्णा वास्तारे के बारे में

अपर्णा कन्नड़ रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आई थीं। साथ ही उन्होंने लोकप्रिय कॉमेडी शो 'माजा टॉकीज' में 'वरालक्ष्मी' के तौर पर अपनी भूमिका निभाई थी और दर्शकों ने भी उन्हें उनके काम के लिए बहुत सराहा था। अपर्णा ने फिल्म 'मसानादा हू' से फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हुई थीं। यह फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित फिल्म, टेलीविजन, साहित्यिक जगत और राजनीतिक हस्तियों ने वास्तारे के निधन पर दुख जताया। कैंसर की वजह से अपर्णा वास्तारे ने इस दुनिया को बेहद कम उम्र में अलविदा कह दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement