टीवी की वो एक्ट्रेस जिसने विलन के अलावा कई पॉजिटिव किरदार निभाकर खूब नेम फेम कमाया है। जेनिफर विंगेट आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं, इतना ही नहीं वह फिल्म इंडस्ट्री में काजोल से लकेर ऐश्वर्या राय बच्चन तक के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। वहींआखिरकार एक्ट्रेस ने कोर्ट ड्रामा सीरीज 'रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी' की शूटिंग पूरी कर ली है। हाल ही में 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर संग काम न कर पाने और 'द नाइट मैनेजर' की शोभिता धुलिपाला के किरदार को लेकर खुलासा किया है।
इस एक्टर संग काम करना चाहती थीं जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट ने मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के लिए शोभिता धुलिपाला से पहले कावेरी के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। जूम के टेली टॉक से बातचीत में जेनिफर ने कहा, 'हां...हां, मैंने द नाइट मैनेजर के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मुझे सिलेक्ट नहीं किया गया और ऐसा बहुत बार हुआ है जब मैं कोई रोल करना चाहती थी और वो रोल मुझे नहीं मिला है। मुझे इस सीरीज का ऑरिजनल शो बहुत पसंद आया।'
जेनिफर विंगेट को है इस बात का पछतावा
आगे खुलासा करते हुए जेनिफर विंगेट ने बताया कि, 'मैंने शोभिता के रोल के लिए ऑडिशन दिया था और शो में आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर थे। पर मैंने उनके साथ काम करने का मौका गंवा दिया। आज भी मुझे कहीं न कहीं इस बात का पछतावा भी है। शोभिता से भूमिका खोने के बाद मुझे थोड़ी निराश भी हुई थीं। हां पर मुझे लगता है की जो होता है अच्छे के लिए होता है।'
इन शोज में आ चुकी हैं नजर
जेनिफर विंगेट ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। 'अकेले हम अकेले तुम', 'राजा की आएगी बारात', 'कुछ ना कहो' और 'फिर से...' में नजर आ चुकी हैं। टीवी पर वो 2020 में 'बेहद 2' में माया के रोल में थीं। वहीं संजय लीला भंसाली के टीवी शो 'सरस्वतीचंद्र' में भी अपने रोल से धमाका कर चुकी हैं।