Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Iss Baarish Mein: फैंस को लुभा रहा है शहीर शेख और जैस्मिन भसीन का गाना, अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज़

Iss Baarish Mein: फैंस को लुभा रहा है शहीर शेख और जैस्मिन भसीन का गाना, अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज़

Iss Baarish Mein: शहीर शेख और जैस्मिन भसीन का गाना रिलीज हो गया है और दर्शक इस काफी पसंद कर रहे हैं।

Written by: Himanshu Tiwari
Updated : June 14, 2022 18:52 IST
शहीर शेख और जैस्मिन भसीन
Image Source : YOUTUBE/SAREGAMA MUSIC शहीर शेख और जैस्मिन भसीन

Iss Baarish Mein: बरसात का मौसम और बारिश के एहसाह को लाने वाला शहीर शेख और जैस्मिन भसीन का गाना लोगों के बीच आ चुका है। शहीर शेख और जैस्मिन भसीन ने पहली बार सारेगामा के मॉनसून सॉन्ग 'इस बारिश में' के लिए साथ आए हैं। 

इस ट्रैक को रिपुल शर्मा ने बनाया है, सॉन्ग को शरद त्रिपाठी ने लिखा है। सॉन्ग को म्यूजिक डायरेक्टर आदित्य दत्त ने तैयार किया है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

सॉन्ग को लेकर क्या बोले शरीर शेख?

शाहीर कहते हैं, “जब से मैं इसकी शूटिंग की है, तब से 'इस बारिश में' के म्यूजिक वीडियो को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह पहली बार है जब मैंने जैस्मिन के साथ शूट किया है और यह मेरे लिए यह सबसे अच्छा अनुभव था। मुझे खुशी है कि इस बारिश में अब रिलीज़ हो गया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को पूरे प्यार से सराबोर कर देंगे।"

जैस्मिन भसीन ने क्या कहा?
जैस्मिन भसीन कहती हैं, "मैं बेहद उत्साहित हूं कि गाना रिलीज हो गया है। मुझे उम्मीद है कि यह बारिश के महीने में लोगों की यादों का हिस्सा बन जाएगा।”

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़िए -

सलमान खान को बिश्नोई गिरोह ने क्यों भेजा था धमकी भरा खत? महाराष्ट्र गृह विभाग ने बताई इसकी वजह

बर्गर किंग ने जुगाड़ से कराया था Hrithik Roshan से अपना एड, ऋतिक ने कहा- ये ठीक नहीं किया

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को मिली बेल, ड्रग्स में हिरासत में लिया गया था

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement