Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC 15 में इस सवाल का ईशान किशन और स्मृति मंधाना ने दिया सही जवाब, फिर भी निराश हुए अमिताभ बच्चन

KBC 15 में इस सवाल का ईशान किशन और स्मृति मंधाना ने दिया सही जवाब, फिर भी निराश हुए अमिताभ बच्चन

'केबीसी 15' में क्रिकेटर ईशान किशन महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ पहुंचे थे। इस दौरान दोनों से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसका जवाब तो उन्होंने दे दिया, लेकिन फिर भी अमिताभ बच्चन ईशान से निराश हो गए। इसकी क्या वजह रही ये आपको खबर में पढ़ने को मिलेगा।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 26, 2023 15:00 IST, Updated : Dec 26, 2023 15:01 IST
KBC 15, Ishan Kishan, Amitabh Bachchan
Image Source : X स्मृति मंधाना, ईशान किशन और अमिताभ बच्चन।

'केबीसी 15' में हर सोमवार को स्पेशल गेस्ट शो का हिस्सा बनते हैं, जो किसी आम कंटेस्टेंट की तरह ही हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के मुश्किल सवालों का जवाब देते हैं। ये कंटेस्टेंट किसी नेक काम के चलते शो में बड़ी धनराशि जीतने आते हैं। हाल में ही शो में भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और स्मृति मंधाना हॉटसीट पर बैठे नजर आए। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन से ऋतिक रोशन की एक फिल्म से जुड़ा सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब तो उनकी सहियोगी स्मृति मंधाना ने दे दिया, लेकिन इसके बाद भी अमिताभ 'निराश' हो गए और ये निराशा ईशान के प्रति ही थी। 

ऋतिक और प्रीति जिंटा की फिल्म से जुड़ा था सवाल 

क्रिकेटर ईशान किशन को ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'लक्ष्य' में किसानों की भूमिका के बारे में जानकारी नहीं होने के चलते मेगास्टार और 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के होस्ट अमिताभ बच्चन 'निराश' हो गए। साल 2004 में रिलीज हुई 'लक्ष्य', जो 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित है। इसमें अमिताभ, ऋतिक और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में हैं। अमिताभ ने इसमें कर्नल सुनील दामले का किरदार निभाया, जबकि ऋतिक कैप्टन करण शेरगिल के किरदार में नजर आए।

ये रहा सवाल 

क्विज बेस्ड रियलिटी शो के एपिसोड 96 में बिग बी ने भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और स्मृति मंधाना का हॉट सीट पर स्वागत किया। खेल को आगे बढ़ाते हुए उनसे 2,000 रुपये का सवाल पूछा, जो था, 'इनमें से किस फिल्म में ऋतिक रोशन ने भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाई है?'

दिए गए विकल्प थे 

  • लक्ष्य
  • जोधा अकबर
  • कोई मिल गया 
  • काबिल

सही उत्तर 'लक्ष्य' था।

अमिताभ ने दी फिल्म से जुड़ी जानकारी

इसके बाद स्मृति ने कहा, 'उस फिल्म में एक गाना है, 'कंधों से मिलते हैं कंधे', मुझे लगता है कि मैं अभी भी मैच से पहले जोश में आने के लिए इसे सुनती हूं।' बिग बी ने कहा, 'सॉरी, लेकिन मुझे वह रोमांटिक गाना ज्यादा पसंद है। 'अगर मैं कहूं'... यह एक बेहतरीन गाना है।' अमिताभ ने कहा, 'ऋतिक रोशन आईएमए, देहरादून में ट्रेनिंग लेते हैं। उसके बाद उनके बॉस, मुझे नहीं पता कि वह अभिनेता कौन थे, वह उन्हें बताते हैं कि कहां जाना है और क्या करना है।'

ईशान की इस बात ने किया निराश

ईशान आगे कहते हैं, ''लक्ष्य' में ऋतिक रोशन पहले सीरियस नहीं थे। अंततः वह सीरियस हो जाते है, जिसके बाद वह अपने बाल छोटे कर लेते हैं।' एक्टर ने कहा, 'आप सही हैं। लेकिन, मैं निराश हूं। परोक्ष रूप से मैंने गुगली फेंकी और आप बोल्ड हो गए। सर, मैंने भी इसमें एक छोटा सा रोल निभाया है।' यह सुनकर ईशान हैरान रह गए और हंस पड़े।

ये भी पढ़ें:  शादी के बाद मस्ती भरे अंदाज में दिखे अरबाज और शौरा, मुंबई की सड़कों पर लिए लॉन्ग ड्राइव के मजे

अरबाज खान ने किया अपनी दुल्हन को इंप्रेस, बेटे के साथ मिलकर दिखाईं सिंगिंग स्किल्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement