Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. क्या वाकई बंद हो रहा है 'The Kapil Sharma Show'? जानिए खबर की पूरी सच्चाई

क्या वाकई बंद हो रहा है 'The Kapil Sharma Show'? जानिए खबर की पूरी सच्चाई

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन को लेकर खड़े हुए विवाद को लेकर ऐसा हो रहा है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि मामला कुछ और ही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 25, 2022 11:59 IST
Kapil Sharma
Image Source : INSTAGRAM/ KAPILSHARMA Kapil Sharma

Highlights

  • यदि शो ऑफ एयर होता है तो अब हर हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' आपको देखने को नहीं मिलेगी।
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल के पास एक महीने का यूएस-कनाडा टूर है

कपिल शर्मा के सभी फैन्स को एक खबर मायूस कर सकती हैं क्योंकि 'द कपिल शर्मा शो' ऑफ एयर होने जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो अब हर हफ्ते ये शो आपको देखने को नहीं मिलेगी। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन को लेकर खड़े हुए विवाद को लेकर ऐसा हो रहा है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि मामला कुछ और ही है।

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल के पास एक महीने का यूएस-कनाडा टूर है जिस वजह से वो शूटिंग नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्होंने शो से एक छोटा ब्रेक लेने का फैसला किया है। 

इस बीच कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने यूएस-कनाडा टूर के बारे में बताया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में बताते हुए मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। जल्द ही आप लोगों से मुलाकात होगी।'

इससे पहले भी, 'द कपिल शर्मा शो' ऑफ एयर हो गया था जब कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ, उनकी बेटी अनायरा और उनके बेटे त्रिशान के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया था। पिता बनने की खुशी शेयर करते हुए अभिनेता ने तब कहा था कि उन्हें 'अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है'। कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी को अब तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं।

बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो में से एक है। कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया गया यह शो काफी लंबे समय से चल रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail