Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show में शिल्पा शेट्टी ने कपिल का ही उड़ाया मज़ाक: वाइन शॉप तो खुली है ट्वीट क्यों नहीं आते

The Kapil Sharma Show में शिल्पा शेट्टी ने कपिल का ही उड़ाया मज़ाक: वाइन शॉप तो खुली है ट्वीट क्यों नहीं आते

शिल्पा शेट्टी ने 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल शर्मा से उनके 'नशे में किए गए ट्वीट' को लेकर मजाक उड़ाया, सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : February 24, 2022 16:56 IST
The Kapil Sharma Show
Image Source : INSTAGRAM SCREENGRAB The Kapil Sharma Show

Highlights

  • 'द कपिल शर्मा शो' का प्रसारण शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे होता है।
  • शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' के जज हैं।
  • 'द कपिल शर्मा शो' में शिल्पा शेट्टी, मनोज मुंतशिर और बादशाह 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इंडियाज गॉट टैलेंट 9 (IGT) की जज हैं, वो अपने सह-जजों रैपर बादशाह और गीतकार मनोज मुंतशिर के साथ हाल ही में द कपिल शर्मा शो पहुंची। शो में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शो के होस्ट कपिल शर्मा को उनके 'नशे में किए ट्वीट्स' को लेकर उनका मजाक उड़ाया। चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में से एक में उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है, "टैलेंटेड तो है ये प्राणी। कॉमेडी इतना अच्छा करता है। इससे बड़ा टैलेंट है इन में लेकिन। जानते नहीं है आप इनके टैलेंट के बारे में।"

चर्चित फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का बनेगा हिंदी रिमेक, सान्य मल्होत्रा निभाएंगी लीड किरदार

शिल्पा ने कहा- "दिमाग हिला देने वाला ट्वीट करते हैं ये। आज कल लेकिन कम करते हैं...। बदले में, कपिल शर्मा ने कहा, "आज कल मैं काम करता हूं।"

शिल्पा ने जवाब दिया, "हां ना? ट्विटर पर देखा नहीं मैंने। क्यूं? वाइन के सारे शॉप्स तो खुले हैं"। 

TRP: 'नागिन 6' ने एंट्री लेते ही मचाया कहर, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने की दमदार वापसी

देखिए प्रोमो

नई बहू का सास शबाना आजमी ने किया वेलकम, शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर बदला नाम

कपिल ने नेटफ्लिक्स के शो 'आय एम नॉट डन येट' में किया था नशे में किए ट्वीट पर खुलासा

कपिल शर्मा ने अपने हालिया नेटफ्लिक्स स्टैंड-अप स्पेशल, आई एम नॉट डन येट पर अपने 'नशे में किए ट्वीट्स' के बारे में बात की थी। उन्होंने उसी नेटफ्लिक्स शो में इस बात का भी उल्लेख किया कि कैसे उन्होंने इंटरनेट और बाहरी दुनिया से कट-ऑफ करने की कोशिश करते हुए मालदीव में 9 लाख रुपये खर्च किए।

मुंह में बीड़ी लगाई बच्ची की वायरल वीडियो पर छिड़े विवाद को लेकर आया आलिया भट्ट का जवाब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement