Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Imlie: सुंबुल तौकीर खान-फहमान खान ने खत्म की 'इमली' की शूटिंग, जनरेशन गैप के बाद इस हसीना की होगी एंट्री

Imlie: सुंबुल तौकीर खान-फहमान खान ने खत्म की 'इमली' की शूटिंग, जनरेशन गैप के बाद इस हसीना की होगी एंट्री

सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान ने 'इमली' को अलविदा कह दिया है, दोनों ने अपना आखिरी शूट पूरा कर लिया है। अब शो में इमली की बेटी के रोल में नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है।

Written By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Sep 14, 2022 17:59 IST, Updated : Sep 14, 2022 17:59 IST
Imlie
Image Source : INSTAGRAM Imlie

Imlie: सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान ने स्टार प्लस के लोकप्रिय ड्रामा सीरीज़ इमली में आर्यन और इमली के रोल से फैंस का दिल जीत लिया, दोनों हर घर में जाने जाने लगे, लेकिन अब ये सफर खत्म हो रहा है। लीड एक्टर्स सुंबुल और फहमान ने शो को अलविदा कह दिया है और शूटिंग भी पूरी कर ली है। एक्टर्स ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को अलविदा कहते हुए पोस्ट भी किया है।

इमली और फहमान दोनों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- बस यहीं तक...

 सुंबुल तौकीर खान-फहमान खान

Image Source : INSTAGRAM
सुंबुल तौकीर खान-फहमान खान

इमली के रोल में सुंबुल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और अपने शानदार रोल से फैंस का दिल जीत लिया है। फहमान और सुंबुल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही थी। वहीं फहमान का काम भी फैंस को बहुत ज्यादा पसंद है। फहमान और सुंबुल शो के जरिए काफी करीब भी हो गए और कई बार दोनों की डेटिंग की खबरें भी आईं, दोनों ने भले इस बात से इनकार किया हो लेकिन दोनों की केमिस्ट्री और दोस्ती देखकर फैंस को तो यही लगता है। 

शो में अब लीप होगा और फहमान और इमली की जगह नए कलाकार शो में नजर आएंगे। इमली और आर्यन एक बेटी के माता पिता बन चुके हैं और लीप के बाद उनकी बेटी बड़ी होकर लीड रोल में नजर आएगी। कहा जा रहा है कि इमली और आर्यन की बेटी के रोल में सीरत कपूर नजर आएंगी। शो में जल्द दिखाया जाएगा कि इमली की बेटी के जन्म से चीनी को जलन होगी और उसे लगेगा कि सगी बेटी के आने से अब उसे प्यार नहीं मिलेगा। बड़े होकर भी चीनी और इमली की सगी बेटी के बीच की ये दरार साफ दिखेगी। 

खबरें हैं कि 'इमली' में जनरेशन लीप के बाद मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा भी अहम रोल में नजर आएंगे, मेघा चकर्वर्ती शो में चीनी की भूमिका में दिखाई देंगी, इनके अलावा शो में चैत्राली गुप्ते, अंकित सिवाच, सौम्या सारस्वत और बॉबी खन्ना जैसे कलाकारों के आने की भी खबर है।

ये भी पढ़ें - 

Bollywood Wrap: प्रकाश झा ने बॉलीवुड स्टार पर कसा तंज, तारक मेहता मेकर्स को मिली धमकी, जानिए हर खबर

अजय देवगन की फिल्म 'Thank God' पर गिरी गाज, चित्रगुप्त का मजाक बनाने पर यूपी में केस दर्ज

Ranbir Kapoor-Ananya Panday: प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को छोड़ अनन्या पांडे संग मस्ती कर रहे रणबीर कपूर! Photo हुई Viral

Pratik Sehajpal ने Ekta Kapoor को कहा शुक्रिया, जानिए क्यों लिखा इमोशनल नोट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement