Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Hunarbaaz Winner 2022: बिहार के आकाश सिंह बने हुनरबाज के विनर

Hunarbaaz Winner 2022: बिहार के आकाश सिंह बने हुनरबाज के विनर

आकाश सिंह से सबको पीछे छोड़ते हुए हुनरबाज देश की शान की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 17, 2022 23:49 IST
Akash Singh wins Hunarbaaz
Image Source : INSTAGRAM Akash Singh wins Hunarbaaz

कलर्स का फेमस टीवी रियलिटी शो 'हुनरबाज देश की शान' के विनर का नाम सामने आ गया है। आकाश सिंह से सबको पीछे छोड़ते हुए हुनरबाज देश की शान की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। आकाश ने गोल्डन ट्रॉफी और 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। जबकि यो हाइनेस प्रथम उपविजेता बनी और सुखदेब, हार्मनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा, रॉकनामा सूफी रॉक बैंड, संचिता और सुब्रतम और अनिर्बान को हराकर 5 लाख रुपये प्राप्त किए।

आकाश सिंह ने अपने बेहतरीन डांस प्रदर्शन के दम पर सीजन की जबरदस्त शुरुआत की और तुरंत इस सीजन के एक आशाजनक दावेदार के रूप में खुद को स्थापित कर लिया। अपने उत्साह और खुशी को व्यक्त करते हुए, आकाश सिंह ने कहा, 'उन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, जिनसे मैं गुजर रहा हूं, और यह सब बहुत वास्तविक लगता है! मैंने शो में अपनी यात्रा को बड़ा बनाने के सपने के साथ शुरू किया था और आज शो जीतने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने इसके हर हिस्से को पूरा कर लिया है।'

आगे आकाश ने कहा, पूरे शो में मेरा मार्गदर्शन करने के लिए करण सर, मिथुन सर और परिणीति मैम का और मुझे यह मौका देने के लिए कलर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं। आखिरी में मैं अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस जीवन बदलने वाली यात्रा में मेरा साथ दिया।'

'हुनरबाज़ - देश की शान' का फिनाले मनोरंजन से भरा हुआ था। स्टार-स्टडेड इवेंट में जजों के साथ नीतू कपूर थीं- मिथुन चक्रवर्ती, परिणीति चोपड़ा और करण जौहर। साथ ही, भारती की गैरमौजूदगी में शो को होस्ट करने वाली सुरभि चंदना भी फिनाले में मौजूद थीं।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement