Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. हिना खान की पूरी फैमिली को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर फैंस को दिया पॉजिटिव मैसेज

हिना खान की पूरी फैमिली को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर फैंस को दिया पॉजिटिव मैसेज

हिना खान की पूरी फैमिली कोरोना की चपेट में आ गई हैं। वहीं एक्ट्रेस की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Published : January 08, 2022 23:13 IST
Hina Khan entire family tests positive for Covid 19 actress taking care of them
Image Source : INSTAGRAM/HINAKHAN Hina Khan entire family tests positive for Covid 19 actress taking care of them

कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से अपरे पैर पसारता जा रहा है। बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी जगत के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब एक्ट्रेस हिना खान की पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। लेकिन एक्ट्रेस की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करके फैंस को इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह कैसे इस मुश्किल दौर का सामना कर रही हैं। 

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने मास्क उतारा हुआ है। लेकिन उनके पूरे चेहरे पर मास्क के निशान पड़ गए हैं।  इस तस्वीर को शेयर करते हुए  एक्ट्रेस ने लिखा, 'हार्श रिएलिटी: इन दिनों लाइफ और इंस्टाग्राम दोनों ही ज्यादातर अच्छी फोटोज और अच्छे विजुअल के बारे में हैं। लेकिन जब ये 2020x2 (2022) है तो मुझे लगता है कि वास्तविकता 2020 से दोगुनी कठिन है। जब फैमिली के सभी मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव हो जाएं और सिर्फ आपकी रिपोर्ट निगेटिव आए तो आपको 24x7 मास्क और सैनिटाइज़र के साथ तैयार रहना होगा और पूरे परिवार की देखभाल करनी होगी। ये कहना सेफ है कि पीछे निशान होंगे। ठीक उसी तरह जैसे मुझे 24/7 मास्क पहनने के बाद मिले हैं।'

नेहा धूपिया ने किया बेटे के नाम का ऐलान, अंगद बेदी ने कहा- प्यार से आप बुला सकते हैं बेदी साहब

हिना ने आगे लिखा, 'जब लाइफ में इस तरह की रुकावट आए तो एक निंजा योद्धा बन जाना चाहिए। कम से कम कोशिश तो जरूर करनी चाहिए। मेरा ये पोस्ट आपको बताने के लिए है कि कोशिश ही काफी है। आइए हम सब इससे फिर से लड़ने की कोशिश करें। ये भी बीत जाएगा।'

बता दें कि पिछले साल हिना खान के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस जम्मू-कश्मीर में शूटिंग छोड़कर वापस आई थीं। उस वक्त हिना कोरोना की चपेट में आ गई थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement