Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर दूसरी बार गूंजी किलकारी, नन्हीं परी से रोशन हुआ घर

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर दूसरी बार गूंजी किलकारी, नन्हीं परी से रोशन हुआ घर

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी एक बार फिर माता पिता बन चुके हैं। देबिना ने दूसरी बेटी को जन्म दिया है।

Written By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published : Nov 12, 2022 0:02 IST, Updated : Nov 12, 2022 0:02 IST
Gurmeet Chaudhary and Debina Banerjee
Image Source : INDIA TV Gurmeet Chaudhary and Debina Banerjee

नई दिल्ली: टीवी स्टार कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी फिर से माता-पिता बन गए हैं, शुक्रवार को उन्होंने अपनी दूसरी बेटी का स्वागत किया है। गुरमीत और देबिना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्री-प्रेग्नेंसी शूट की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर 'इट्स ए गर्ल' लिखा हुआ है।

फोटो साझा करते हुए एक्टर ने लिखा, "दुनिया में हमारी बच्ची का स्वागत है। हम फिर से माता-पिता बनने के लिए उत्साहित हैं, हम समय पर कुछ गोपनीयता की सराहना करते हैं क्योंकि हमारा बच्चा समय से पहले दुनिया में आ गया है। एक निरंतर प्यार को आशीर्वाद देते रहें।"

दोनों पहले से ही लियाना नाम की एक बेटी के माता-पिता हैं, जिसका उन्होंने इस साल की शुरूआत में स्वागत किया था। अगस्त में उसके आने के ठीक चार महीने बाद उन्होंने घोषणा की कि वे फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं।

2011 में शादी करने वाली देबिना और गुरमीत ने अप्रैल 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।

Winter Songs: सर्दियों में बॉलीवुड के ये 5 गाने आएंगे आपको पसंद, ड्राइविंग से लेकर डेट तक पर जमा देंगे रंग

Monica O My Darling Hindi Review: सस्पेंस थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री का डबल डोज है राजकुमार राव की फिल्म, जानिए क्या है खास

Black Panther: Wakanda Forever Twitter Review: जमकर बरसा फैंस का प्यार, लोगों को याद आए- किंग ऑफ वकांडा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement