Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई को सबक सिखाने के लिए पाखी बनी कोमोलिका, लेकिन दांव पड़ा उल्टा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई को सबक सिखाने के लिए पाखी बनी कोमोलिका, लेकिन दांव पड़ा उल्टा

स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' में इन दिनों कोहराम मचा हुआ है। लेकिन, रियल लाइफ में सीरियल की पत्रलेखा यानी ऐश्वर्या शर्मा ने कोमोलिका बनने की प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Feb 03, 2023 16:54 IST, Updated : Feb 03, 2023 16:54 IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Image Source : INSTAGRAM/AISHARMA812 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' की कहानी के साथ-साथ दर्शकों को इसकी कास्ट से भी प्यार हो चुका है। इस सीरियल में सई जोशी का किरदार निभाने वालीं आयशा सिंह हों या फिर पत्रलेखा का नेगेटिव किरदार निभाने वालीं ऐश्वर्या शर्मा, सभी की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग इस सीरियल के बाद काफी बढ़ चुकी है। सीरियल की कहानी सई, विराट, पाखी और उनके बच्चों के इर्दगिर्द ही घूम रही है। सीरियल में फिलहाल सई अपने बेटे विनायक को पाने की हर संभव कोशिश कर रही है और वहीं पाखी ने भी प्रण ले लिया है कि वो विनायक को अपने से दूर नहीं जाने देगी। जिसके लिए पाखी ने अब 'कसौटी जिंदगी की' के पॉपुलर किरदार कोमोलिका को कॉपी करना भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Youtuber अरमान मलिक ने कर ली तीसरी शादी? दोनों प्रेग्नेंट बीवियों ने कर दिया बवाल, देखें VIDEO

दरअसल, Aishwarya Sharma ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कोमोलिका के किरदार को कॉपी करती दिख रही हैं। वीडियो के साथ ऐश्वर्या ने लिखा, 'जब पत्रलेखा कोमोलिका बनने की कोशिश करती है।' वीडियो में पत्रलेखा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं ऐश्वर्या शर्मा कोमोलिका के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ उनकी एक्टिंग करती दिख रही हैं। वीडियो की शुरुआत तो अच्छी होती है, लेकिन कोमोलिका की नकल उतारते-उतारते वह अपने बाल उंगली में फंसा लेती हैं। कोमोलिका की एक्टिंग पत्रलेखा पर भारी पड़ जाती है।

Anupamaa: काव्या ने चलाया गैर मर्दों से चक्कर! वनराज घोड़े पर हुए सवार

इस वीडियो को कुछ फैंस पसंद कर रहे हैं तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, 'तुम पत्रलेखा बनकर ही सई के पीछे पड़ी रहती हो, अब कोमोलिका बनकर उसकी जिंदगी बर्बाद मत करो।' 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी की बात करें इसमें अभी सई की जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है। चव्हाण परिवार में जहां विनायक का सच पता लगने के बाद से खुशी का माहौल है वहीं सई और सवि, विनायक के लिए तरस रहे हैं। सई ने अपने वकील से भी विनायक की कस्टडी के लिए बात की लेकिन वहां से भी उसे निराशा ही हाथ लगी। अब देखना होगा सई अपने बेटे को पाने के लिए क्या-क्या जतन करती है।

Nawazuddin Siddiqui की पत्नी ने की शिकायत, अपने ही घर में बाथरूम यूज करने पर है पाबंदी! एक्टर को कोर्ट ने भेजा नोटिस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement