Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. GHKKPM: पत्रलेखा पर चढ़ा करीना कपूर का खुमार, 'गीत' के स्टाइल को किया कॉपी

GHKKPM: पत्रलेखा पर चढ़ा करीना कपूर का खुमार, 'गीत' के स्टाइल को किया कॉपी

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में भले ही पत्रलेखा हमेशा गुस्से में दिखती है लेकिन असल जिंदगी में पत्रलेखा का फनी अंदाज फैंस को देखने को मिलता है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Mar 24, 2023 21:26 IST, Updated : Mar 24, 2023 21:26 IST
GHKKPM
Image Source : INSTAGRAM/AISHWARYASHARMA GHKKPM

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में फिलहाल पत्रलेखा ने ठान लिया है कि वो सई को अपने नजरों के सामने से हटा कर रहेगी। इसके लिए पत्रलेखा ने सई के खिलाफ मेडिकल नेग्लिजेंस का केस किया है जिससे सई का मेडिकल लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। सीरियल में पत्रलेखा का किरदार निभाने वालीं ऐश्वर्या शर्मा को उनके किरदार के कारण दर्शक बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐश्वर्या शर्मा फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियोज भी शेयर करती हैं।

ऐश्वर्या ने करीना कपूर को किया टैग

हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह करीना कपूर को कॉपी करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' से गीत के डायलॉग बोल रही हैं। ऐश्वर्या शर्मा 'गीत' के डायलॉग बोलते हुए एक्सप्रेशंस भी ऐसे दे रही हैं कि फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। ऐश्वर्या शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए करीना कपूर को टैग भी किया है। ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी ऑल टाइम पसंदीदा 'गीत'।'

'जब वी मेट' के डायलॉग्स पर बन रहे वीडियो

बता दें कि साल 2007 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जब वी मेट' में शाहिद और करीना के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिली थी, जिससे ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर रहते हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी जगत के सितारे 'गीत' के आइकॉनिक डायलॉर्स पर रील्स बना चुके हैं। पत्रलेखा यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। ऐश्वर्या अक्सर अपने पति नील भट्ट के साथ भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती हैं।

यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के सामने सई के चरित्र पर सवाल उठाएगी पाखी, केस वापस लेने के लिए रखेगी शर्त

Anupamaa: अनुज और अनुपमा के ड्रामे से दर्शक हुए परेशान, ट्रोलर्स बोले- कपाड़िया को न बनाओ वनराज

एंटरटेनमेंट जगत के ग्लैमर, चकाचौंध और विश्वासघात की कहानी है 'जुबली', सीरीज का शानदार ट्रेलर रिलीज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail