Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' की इस खूबसूरत हसीना ने शो को कहा बाय-बाय, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' की इस खूबसूरत हसीना ने शो को कहा बाय-बाय, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

ऐश्वर्या शर्मा उर्फ पाखी, शो की लीड एक्ट्रेस में से एक, 'गुम है किसी के प्यार में' कि पाखी ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किए है जिसके बाद से फैंस काफी दुखी हैं...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 01, 2023 19:57 IST, Updated : May 01, 2023 19:57 IST
ghum hai kisikey pyaar meiin pakhi aka Aishwarya Sharma Quits GHKKPM share emotional post for fans v
Image Source : AISHWARYA SHARMA QUITS GHKKPM Aishwarya Sharma

Aishwarya Sharma Quits GHKKPM: आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' (GHKKPM) वर्तमान में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले शो में से एक है। इस सीरियल कि कहानी में आ रहे ट्विस्ट और टर्न फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं। वर्तमान में, 'गुम है किसी के प्यार में' सई (आयशा सिंह) की शादी सत्या से हो गई है। डॉ. सत्या के रूप में हर्षद अरोड़ा की एंट्री के बाद से, शो में कई बदलाव देखे गए हैं और सबसे ऊपर विराट (नील भट्ट) हैं जो सई के लिए पागल हो रहा है और पाखी को भी दुखी कर रहा है। इन सबके बीच, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के प्रशंसकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई है!

पाखी कि आखिरी दिन की शूटिंग  -

ऐश्वर्या शर्मा उर्फ पाखी, शो कि लीड एक्ट्रेस में से एक, 'गुम है किसी के प्यार में' को बाय-बाय कह दिया है। पाखी ने आज अपने आखिरी दिन की शूटिंग कर ली है और फैंस के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया है। ऐश्वर्या शर्मा स्टार प्लस पर 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक शो का हिस्सा बनी रही हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' से पाखी को एक नई पहचान मिली लोगो से बेशुमार प्यार मिला है। शो में फैंस को ऐश्वर्या शर्मा कि कमी जरूर महसूस होगी। क्या होगा अब पाखी के जाने के बाद? 

ऑन स्क्रीन पति -
ऐश्वर्या शो में पाखी के रूप में बहुत अच्छा काम कर रही हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल पाखी के लिए बहुत खास साबित हुआ है क्योंकि उन्हें शूटिंग के दौरान नील भट्ट से प्यार हो गया और दोनों एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी शादी कर ली दोनों ऑन स्क्रीन भी पति-पत्नी का रोल निभा चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या शर्मा कहती हैं, 'अब नए अवसरों कि तलाश में हूं समय आ गया है कुछ और नया करने का, मैं अपने पति के साथ शूटिंग करना मिस करूंगी, मुझे नहीं पता कि मुझे उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिलेगा या नहीं।'

खैर, प्रशंसक स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा जोड़ी को बहुत याद करने वाले हैं, खासकर ऐश्वर्या को पाखी की भूमिका में।

ये भी पढ़ें-

Upcoming Spoiler: रिश्तों में छिड़ेगी जंग, GHKKPM, YRKKH और Anupamaa में होगा धमाकेदार तमाशा

AR Rahman के लाइव कॉन्सर्ट में आ धमकी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला, जानें किस मुसीबत में फंसे मशहूर सिंगर

विवादों में फंसी 'The Kerala Story', फिल्म मेकर सुदिप्तो सेन ने मूवी बैन पर केरल सरकार को दी सफाई

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement