Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. GHKKPM New Promo: विराट की दुल्हन बन, आखिरी क्यों सई ने थामा डॉ. सत्या का हाथ?

GHKKPM New Promo: विराट की दुल्हन बन, आखिरी क्यों सई ने थामा डॉ. सत्या का हाथ?

स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का नया प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे देख लोगो हैरान हो गए है। मेकर्स ने खेला नया गेम...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 01, 2023 18:23 IST, Updated : Apr 02, 2023 12:27 IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo video became Virat bride why did Sai hold Dr Satya hand GHKKP
Image Source : GHKKPM NEW PROMO Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

GHKKPM New Promo: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। सीरियल का नया प्रोमो आज रिलीज हो चुका है। धारावाहिक 'गुम है किसी के प्यार में' आगामी एपिसोड की कहानी में एक नया मोड़ दिखने के लिए मेकर्स तैयार है और आपको ये नया प्रोमो जरूर देखना चाहिए।

प्रोमो में सई और विराट का हाल -

स्टार प्लस सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सई अपनी दुल्हन के कपड़े को यह कहते हुए निकालती है कि उसे अपने प्यार के लिए आगे बढ़ना है और इसलिए वह एक खूबसूरत दुल्हन के रूप में तैयार होती नजर आती है। दूसरी ओर, विराट अपनी शेरवानी पहनता है और दूल्हे के रूप में तैयार होता है। विराट उत्साह से सीढ़ियों से नीचे उतर रहा है जब सई अपने मंगलसूत्र को अपनी आंखों में कुछ आंसू के साथ देखती है तो कहती है की 'क्योंकि वह अपने प्यार के लिए यह सब कर रही है।'

प्रोमो में भी नया ट्विस्ट -
शो में जल्द ही कई धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं जो लोगों को भी हैरान कर देंगे। हाल ही में 'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़ा इस प्रोमो वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इस प्रोमो वीडियो में सई सोलह श्रृंगार कर दुल्हन बनी नजर आई। उसकी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र दिखाई दिया, लेकिन खास बात तो यह है कि सई ने शादी विराट के साथ नहीं बल्कि सत्या के साथ रचाई।

विराट को सई ने दिया झटका -
वीडियो में जहां सई दुल्हन की तरह सजी दिखाई दी तो वहीं विराट भी दूल्हा बनता नजर आया, लेकिन ऐन मौके पर आकर सत्या ने सई का हाथ थाम लिया, जिसे देखकर विराट के पैरों तले जमीन खिसक गई। सई अपने बेटे विनायक की खातिर सत्या से शादी रचाएगी। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि 'गुम है किसी के प्यार में' में सई और सत्या की कहानी क्या मोड़ लेगी और इससे विराट की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें-

Anupamaa: अनुपमा के कदमों में गिर कर माफी मांगेगा शाह परिवार, आग में घी डालने का काम करेगा ये शख्स

Upcoming Movies in April 2023: अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में करेंगी धमाल, देखें लिस्ट

45000 फीट पर काम में बिजी है दुनिया का सबसे महंगा एक्टर, रेसलिंग रिंग से लेकर फिल्मों में कमाया नाम

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement