Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने घरवालों के सामने विराट को प्रपोज करने का बनाया प्लान, सई को होगी जेल!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने घरवालों के सामने विराट को प्रपोज करने का बनाया प्लान, सई को होगी जेल!

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों पाखी और सई की जिंदगी में नए-नए टविस्ट देखने को मिल रहे हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Nov 05, 2022 13:35 IST, Updated : Nov 05, 2022 13:35 IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin update
Image Source : INSTAGRAM/AYESHA.SINGH78 पाखी ने घरवालों के सामने विराट को प्रपोज करने का बनाया प्लान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीआरपी की लिस्ट में ट्विस्ट के चलते आगे बढ़े टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। शो में एक के बाद एक हो रहे बड़े बदलाव दर्शकों से हजम नहीं हो रहे जिसकी वजह से इस शो को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। अपकमिंग एपिसोड में एक तरफ जहां चव्हाण परिवार में जश्न मनने वाला है तो वहीं दूसरी तरफ सई शहर को छोड़ने का प्लान बना रही है। सई बिना अपनी बेटी सवि को बताए ही शहर छोड़ने का प्लान बनाती है और जब सई की मौसी उसे ऐसा करने से रोकती हैं तो वह उन्हें भी समझा देती है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa: पाखी की शादी में बतौर मेहमान शामिल होगा वनराज, फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं करेगी अनुपमा

हालांकि सई खराब मौसम के चलते शहर तो नहीं छोड़ पाएगी लेकिन सीरियल में विराट और सई की जिंदगी में जबरदस्त ट्विस्ट आ चुका है। विनायक ने रेस जीत ली है जिसका जश्न घर में मनाया जा रहा है इस खास मौके पर ही पाखी विराट को प्रपोज करने का प्लान बना रही है उसे लगता है कि ये सही समय है जब विराट को प्रपोज किया जाए क्योंकि विनायक ने उनकी जिंदगी में खुशियां भर दी हैं। लेकिन इस पार्टी में एक ट्विस्ट भी आएगा। दरअसल, विनायक विराट और पाखी से एक विश मांगेगा जिसमें वह सवि को बहन बनाने की जिद करेगा।

Charu Asopa संग नहीं है Karan Mehra का अफेयर, बोले- राजीव के खिलाफ लेंगे एक्शन

वहीं जगताप विराट के घर पहुंचकर पार्टी में हंगामा शुरू कर देता है और जबरदस्ती विराट से मिलने की रट लगा लेता है। जगताप, विराट से मिलकर बताएगा कि सई घर छोड़ रही है और सवि को लेकर जा रही है। तूफानी रात में सई की इस हरकत को सुनकर विराट सई को रोकने के लिए निकल जाएगा और जब सई मिल जाएगी तो वह सई को सवि को किडनैप करने के जुर्म में जेल में डाल देगा। 

Athiya Shetty Birthday: क्रिकेटर की दुल्हनिया बनेंगी अथिया शेट्टी, केएल राहुल से यूं हुई थी मुलाकात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail