Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई को मिलेगा उसके आशिक जगताप का साथ, विराट से उगलवाएगा वीनू का सच

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई को मिलेगा उसके आशिक जगताप का साथ, विराट से उगलवाएगा वीनू का सच

'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' सीरियल की शुरुआत में जो जगताप बुरा दिखाया गया था, आज वही सई की सबसे ज्यादा मदद कर रहा है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jan 18, 2023 11:16 IST, Updated : Jan 18, 2023 11:16 IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Image Source : TWITTER Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin update

आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के हिट सीरियल 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' में इस समय जबरदस्त ट्विस्ट आया है। जिससे ये सीरियल टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप पर है, बीते कुछ दिनों से सई, वीनू की पुण्यतिथि की पूजा करने की बात कर रही है जिसके लिए विराट लगातार उसे समझाता है और ऐसा करने से मना करता है। लेकिन आज वो दिन आ ही गया जब सई अपने बेटे की पुण्यतिथि की पूजा करेगी। लेकिन विराट बीच में ही आकर इस पूजा को रोक देगा और सई को एक बार फिर कहेगा कि किसी जिंदा बच्चे की ये पूजा करवाने से उस पर क्या असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Anupamaa: कपाड़िया परिवार को दहलीज पर आकर बद्दुआ देगी बा, अनुपमा की खुशियों को लगेगी नजर

इसके जवाब में सई कहती है कि अपने बेटे की पुण्यतिथि की पूजा नहीं बल्कि उसकी दीर्घ आयु की पूजा करवा रही थी। सई की इस बात को सुनकर विराट हैरान हो जाता है, सई, विराट को बता देती है कि उसे इस बात का पता है कि वीनू जिंदा है और बाल अनाथालय में था और उसे किसी ने गोद लिया है। मैं इस सच को सामने लाना चाहती थी इसलिए मैंने ये पूजा रखी। सई की बातें सुनकर विराट रोने लगता है। सई सवाल करते हुए कहती है कि आपको पता है कि वीनू कहां है तो आप मुझे सच बताइए कि मेरा बेटा कहां है। सई के सवालों को सुनकर विराट को पाखी की बातें याद आने लगती हैं।

फिर गुस्साईं जया बच्चन, कही नौकरी से निकालने की बात, देखें VIDEO

इतने में जगताप की एंट्री होती है और वो बोलता है कि उसे पता चल चुका है कि वीनू कहां है और उसे ये भी पता चल चुका है कि वीनू को किसने गोद लिया है। इसके बाद जगताप, विराट को समझाने लगता है और कहता है कि विराट खुद सामने से सई को सच बता दे नहीं तो तू जिंदगीभर पछताएगा। जगताप, विराट को कहता है कि सच तो सामने आएगा ही अगर तू नहीं बताएगा तो मैं ही बता दूगां। लेकिन अगर तूने नहीं बताया तो तू जिंदगीभर पछताएगा। जगताप की बात सुनकर विराट तैयार हो जाता है और बहुत हिम्मत करके सई को सच बताने लगता है। विराट कहता है कि सई तुम सही थीं, हमारा वीनू जिंदा है। विराट कहता है कि सई वो हमारे साथ ही है जिसे पाखी और मैंने गोद लिया था वही हमारा असली वीनू है। विराट की बात सुनकर सई रोने लगती है। विराट, सई को सब सच-सच बता देता है, जिसे सुनने के बाद सई खुश हो जाती है।

चार साल बिना फिल्म किए Top 4 अमीरों की लिस्ट में शाहरुख खान, इतनी कमाई के साथ टॉम क्रूज को पछाड़ा

लेकिन फिर अचानक सई को गुस्सा आता है और वो सवाल करते हुए विराट को कहती है कि उसने इतनी बड़ी बात क्यों छिपाई। इसके बाद विराट सफाई देता है और बताता है कि उसने ऐसा पाखी के लिए किया। अपकमिंग एपिसोड्स में आप देखेंगे कि सई अब विराट से अपना बच्चा वापसे लेगी और इसके लिए सिर्फ 72 घंटे का समय देगी। अब देखना होगा सई अपने बेटे विनायक को साथ ले जाती है या नहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement