![Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin New Promo Virat Sai relationship amid these growing complications Afte](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin New Promo: स्टार प्लस सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' को फैंस का बेतहाशा प्यार मिल रहा है। सीरियल GHKKPM काफी समय से चलता आ रहा है, लोगों को इस सीरियल की कहानी भी बेहद पंसद आ रही है। कहानी में आ रहे नए ट्विस्ट एंड टर्न्स सीरियल को और भी मजेदार बना रहे हैं। वहीं डॉक्टर सत्या से विराट की अनबन हो जाती है। विराट, सई के लिए सत्या को धमकी देता हैं की वह बहुत कुछ कर सकता है। नए प्रोमो में विराट, सई और सत्या का नया नाटक देखने को मिलने वाला है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट आ चुका है, जिसे देख आपके होश उड़ने वाले हैं।
नए ट्विस्ट ने उड़ाए होश -
नए प्रोमो में कहानी फिर बदलती नजर आ रही है। प्रोमो ने सभी फैंस को चौंका दिया है। वक्त के साथ बिगड़ते जा रहे हैं हाल। इन बढ़ती उलझों का कैसा होगा रिश्तों पर असर?
नए प्रोमो वीडियो की कहानी -
स्टार प्लस सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो देखते ही फैंस के होश उड़ गए प्रोमो में दिखाया जा रहा है की सत्या, विराट की हरकतों के बारे में सोचता है और विराट को फंसने के लिए गेम खेलता है ताकी वह विराट को फंसा कर सई की मदद कर सके। सत्या खुद को चोट पहुंचता है, दूसरी ओर पाखी, विराट से विनू के लिए लड़ाई करती है और विनू की हालत के लिए विराट को जिम्मेदार ठहराती है। परिवार के बीच हो रहे है इस नाटक को लेकर सभी लोगो पेरशानी होते हैं। पाखी फूट-फूट कर रोने लगती है। वहीं सत्या, सई को विनू की हालत के बारे में बताती है और कहता है की शायद विराट झूठ बोल रहा है पर सई सत्या की बातों का विश्वास नहीं करती है। सई, विराट से विनू के मिले के बारे में मेसेज करती है। देखाना ये है की अब आगे क्या होता है? सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' में आयशा सिंह, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और हर्षद अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। देखे #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin, सोमवार से रविवार रात 8 बजे StarPlus और कभी भी Disney+ Hotstar पर...
ये भी पढ़ें-
Rakhi Sawant की इस हरकत पर एक्ट्रेस को लगा 600 का फटका, एयरपोर्ट वीडियो हुआ वायरल
केकेआर के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू पर शाहरुख खान ने जताया प्यार, वायरल हुआ ट्वीट