Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. GHKKPM Promo: सई से भी दो कदम आगे निकली सवी, भवानी काकू का तोड़ा घमंड

GHKKPM Promo: सई से भी दो कदम आगे निकली सवी, भवानी काकू का तोड़ा घमंड

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: टीवी सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' का नया धमाकेदार प्रोमो रिलीज हो चुका है, इस प्रोमो वीडियो में सवी भवानी काकू को चुनौती देते नजर आने वाली है। देखें ये धांसू प्रोमो...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 12, 2023 22:50 IST, Updated : Jul 12, 2023 22:50 IST
Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin New Promo Savi more clever and intelligent then Sai Bhavani broke Kaku
Image Source : DESIGN.PHOTO Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin

Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin New Promo: स्टार प्लस सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' की नई स्टार कास्ट को फैंस से बेशुमार प्यार मिलता रहा है। सीरियल GHKKPM में लीप के बाद कहानी पूरी तरह बदल गई है। इस शो की नई कहानी लोगों को बहुत पंसद आ रही है। कहानी में आ रहे नए ट्विस्ट एंड टर्न्स सीरियल को और भी मसालेदार बना रहे हैं। वहीं अब सई, विराट, पाखी और सत्या का सो से बाहर हो गए है। लीप के बाद सई-विराट की बेटी सवी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। नए प्रोमो में सवी और भवानी काकू का नया नाटक देखने को मिलने वाला है। इस प्रोमो को देखने के बाद ये तो साफ है कि कहानी में और खरतनाक ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देख आपके पैरों तले जमीन खिसकी जाएगी।

नए प्रोमो वीडियो की कहानी -

नए प्रोमो में सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' की कहानी में फिर से नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखाने को मिलने वाले हैं। इस नए प्रोमो को देख आपके भी होश उड़ने वाले हैं। सई के बाद अब भवानी काकू सवी को परेशान करते नजर आने वाली है। इस वीडियो में सवी और भवानी काकू के बीच जंग देखने को मिलने वाली है। इस शो में भवानी काकू, सवी की जबदस्ती शादी करने की कोशिश करती है, लेकिन सवी ने हार नहीं मनानी। सवी शादी तोड़ने के लिए सभी के सामने आइटम सॉन्ग पर डांस करती है और इस भवानी काकू आग बबूला हो जाती है। 

शो के बारे में -
स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। प्रोमो देखते ही फैंस के होश उड़ गए प्रोमो में दिखाया जा रहा है की सवी, भवानी काकू और लड़ाकेवालों के सामने तमाशा करने वाली है। 'गुम हैं किसी के प्यार में' दर्शकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस शो में पहले नील भट्ट, आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा मुख्य भूमिका में थे। लीप के बाद इस शो में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा लीड रोल में है। भाविका शर्मा 'सवी' और शक्ति अरोड़ा 'ईशान' का किरदार निभा रहा है। देखे #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin, सोमवार से रविवार रात 8 बजे  StarPlus और कभी भी Disney+ Hotstar पर...

ये भी पढ़ें-

OMG 2 पर रिलीज से पहले ही हुआ बवाल, सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की फिल्म पर लगाई रोक

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के शो में आशिका भाटिया और एल्विश यादव की हुई एंट्री, मनीषा रानी ने एंटरटेनमेंट का लगाया तड़का

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement