![Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin New Promo Earthquake will come in Virat life Sai and Satya love will b](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin New Promo: स्टार प्लस सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। सीरियल GHKKPM काफी लंबे समय से चलता आ रहा है, लोगों को इस सीरियल की कहानी भी बेहद पंसद आ रही है। कहानी में आ रहे नए ट्विस्ट एंड टर्न्स सीरियल को और भी मजेदार बना रहे हैं। वहीं डॉक्टर सत्या से विराट की शादी के मंडप पर अनबन हो जाती है। दूसरी ओर सई, विराट को सत्या के लिए धमकी देती हैं की वह अब शांत हो जाए। नए प्रोमो में विराट, सई और सत्या का नया नाटक देखने को मिलने वाला है, लेकिन कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देख आपके होश उड़ने वाले हैं।
प्रोमो वीडियो -
स्टार प्लस सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो देखते ही फैंस के होश उड़ जाएगे प्रोमो में दिखाया जा रहा है की विराट, सत्या और सई के शादी में हुए नाटक के बारे में सोचता होता है।
नए प्रोमो वीडियो की कहानी -
सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' विराट, सत्या और सई के शादी में हुए नाटक के बारे में सोचता होता है और अपना गुस्सा पंचिंग बैग पर उतारता है। विराट जब सत्या पर शादी के मडंप पर हाथ उठाता है तो सई सत्या के लिए विराट को खरी खोटी सुनाती है और कहती है कि जानवर जैसी हरकत करना बंद करो और समझ जाओ की मेरी शादी अब सत्या से हो गई है। तुम अब मुझ से सावी से और सत्या से दूर रहो इसी में तुम्हारी भलाई है। दूसरी और भावानी, सत्या के घर जाकर तामशा करती है और सावी को साथ ले जाने की जिंद करती है पर सई उसे दस बातें सुन देता है। ये बात विराट को पता चलती है कि भावानी, सत्या के घर जोरदार हंगामा करके आई है। देखते हैं मेकर्स के बनाए नए खेल में अब किसी रिश्तें को लगेगी नजर!
देखाना ये है की अब आगे क्या होता है? सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' में आयशा सिंह, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और हर्षद अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। देखे #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin, सोमवार से रविवार रात 8 बजे StarPlus और कभी भी Disney+ Hotstar पर...
ये भी पढ़ें-
'द केरला स्टोरी' के खिलाफ मुस्लिम संगठन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला
Ileana D Cruz ने पहली बार दिखाया बेबी बंप, बच्चे पर प्यार लुटाते दिखीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो