Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist: विराट और पाखी की बढ़ेगी दूरी, सई के कारण घरवालों पर बरसेंगे वीनू के पापा

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist: विराट और पाखी की बढ़ेगी दूरी, सई के कारण घरवालों पर बरसेंगे वीनू के पापा

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 2 March: 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा घर में तमाश करेगी, जिसके बाद परिवार के सामने ही विराट पाखी को डांट लगाएगा।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Mar 02, 2023 14:22 IST, Updated : Mar 02, 2023 14:24 IST
twitter
Image Source : TWITTER Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein

स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन उथल-पुथल देखने को मिलती है। फैंस इस को देखना बहुत पसंद करते है। हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया था विराट के शर्ट में सई का झूमका फंस गया था, जिस कारण पाखी ने घर में बहुत तमाश किया। वहीं पाखी अश्विनी के सामने रोती है, जिसके बाद अश्विनी सई को 'दूसरी औरत' कहती है। 

'स्त्री 2' से पहले इस फिल्म में नजर आएंगे Rajkummar Rao, जानें कब होगी रिलीज

'गुम है किसी के प्यार में' में अभी और भी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी गुस्से में आकर बताएगी की उसने ही सई की साड़ी फाड़ दी थी, लेकिन विराट भी पाखी पर गुस्से निकालेगा। इसी बीच विराट बताएगा कि गाड़ी चलाते समय उसी आंख लग गई थी, लेकिन सई के कारण उसकी जान बच गई। इसी हादसे में सई का झुमका कॉलर पर अटक गया। विराट, पाखी से कहेगा कि जाओ जाकर सई को शुक्रिया बोलो कि उसने मेरी जान बचाई, वरना झुमके की जगह मेरी फोटो होती।

Tarak mehta ka ulta chasma की कहानी कहां से आई? इसमें दिखाई जाने वाली चीजें सच्ची है या काल्पनिक?

वीनू पाखी के कारण सई से दिल से नफरत करने लगा है। वहीं सई सवि के हाथ वीनू के लिए टिफिन भेजती है, लेकिन पाखी उसे कूड़े के डिब्बे में डाल देती है। सई ये सब देख लेती है और अन्नपूर्णा माता से माफी मांगती है और पत्रलेखा को जवाब देती है कि जब तक वह वीनू के मन से नफरत नहीं दूर कर देती, वह कहीं नहीं जाएगी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement