Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सौतन के साथ घर बसाएंगी सई? पिता की असलियत मां को बताएंगी सवि

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सौतन के साथ घर बसाएंगी सई? पिता की असलियत मां को बताएंगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भवानी सवि को उसके पति के बारे में सब बात बता देगी, जिसके बाद सई को पता चल जाएगा कि सवि को पति की असलियत किसने बताया।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Feb 18, 2023 02:49 pm IST, Updated : Feb 18, 2023 02:54 pm IST
twitter- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein

गुम है किसी के प्यार में हमे हर दिन टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। पीछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सवि को भवानी काकू सब सच बता देती है, जिस कारण अपने माता-पिता फिर से मिलाने के लिए सवि लाख कोशिश करती है। 

Smriti Irani daughter Reception: शैनेल ईरानी-अर्जुन भल्ला का हुआ ग्रैंड रिसेप्शन, Shah Rukh Khan सहित ये सितारे भी हुए शामिल

वही सवि सई को बोलती है कि उसे अब पता चल गया है जो सुनकर सई को झटका लगता है कि सवि को सच कैसे पता चला। सई इस बात का सच जानने की कोशिश करती है, लेकिन प्रयास सफल नहीं होता। सई ऊषा मौसी से पूछती है, लेकिन वह भी बोलती है कि उसने सवि को कुछ नहीं बताया। इसके बाद सई जाकर जगताप को थप्पड़ मार देती है। लेकिन बाद में पता चलता है कि उसने भी इस बात का सच सवि को नहीं बताया है। भवानी वापस आकर अपने घर में सोचने लगती है कि उसे सवि को सब बता दिया है, लेकिन अब वीनू को सच्चाई कैसे पता चलेगी। भवानी चाल चलकर विनायक के साथ शॉपिंग जाती है। इस दौरान वह वीनू को बोलती है कि सवि को भी फोन करके पूछ ले कि उसे होली पर कुछ चाहिए या नहीं। 

Anupamaa: अनुज ही करेंगे अनुपमा का पत्ता साफ? लकवा से पीड़ित होने के बाद तोषू ने पहली बार अपनी बेटी को लिया गोद

वही दूसरी तरफ सवि का लाख जिद्द के बाद सई विराट के घर जाने के लिए अपने सामान की पैकिंग करती है, जिस वजह से सई उससे सारा सच पूछने की जिद्द करती है। सवि के सच नहीं बताने के कारण सई को काफी गुस्सा आएगा। वह सवि पर हाथ उठाने की भी बात करेगी। साथ ही सई नाराज होकर चली जाएगी और अपनी बेटी से बात नहीं करेगी। इसी वजह से सवि अपनी मां को भवानी काकू के बारे में बताएगी कि वह घर आई थी और उन्होंने ही सारा सच बताया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement