Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. GHKKPM: पाखी के जाने की खबर पर फूट-फूट कर रोया विराट, सोशल मीडिया पर दिखा पति-पत्नी का प्यार

GHKKPM: पाखी के जाने की खबर पर फूट-फूट कर रोया विराट, सोशल मीडिया पर दिखा पति-पत्नी का प्यार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा शो को अलविदा करने जा रही हैं। ऐसे में उनकी रियल लाइफ और रील लाइफ पति नील भट्ट काफी इमोशनल हो गए।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : May 02, 2023 14:24 IST, Updated : May 02, 2023 14:24 IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Image Source : INSTAGRAM Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

GHKKPM: टीआरपी लिस्ट में टॉप 3 में शामिल रहने वाले टीवी शो  'गुम है किसी के प्यार में' के दर्शकों के लिए एक बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है। शो की पत्रलेखा यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया है। वह शो छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर कर चुकी हैं। बीते ढाई साल से ऐश्वर्या दर्शकों का दिल जीत रही हैं और शो के दर्शकों की फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उनके इस शो छोड़ने के ऐलान के बाद उनके फैंस ही नहीं बल्कि उनकी रील लाइफ और रियल लाइफ पति विराट यानी एक्टर नील भट्ट भी काफी इमोशनल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर पति-पत्नी की बात पढ़कर आप भी इनके प्यार को महसूस कर पाएंगे।   

सेट पर ही हुआ था प्यार और फिर की शादी

आपको बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट लव स्टोरी में इस शो का बड़ा रोल है। क्योंकि इस प्रेमी जोड़े की मुलाकात शो 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हुई थी। जहां शुरुआत की कहानी में दोनों प्रेमी-प्रेमिका बने, फिर देवर-भाभी का रोल निभाया और अब वो दोनों पति-पत्नी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसी बीच दोनों की दोस्ती हुई फिर दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी रचा ली। तो कहना गलत नहीं होगा कि ऐश्वर्या और नील ने शो को दर्शकों का प्यार दिलाया और अपनी जिंदगी का प्यार उन्होंने शो से पाया। 

नील ने लिखा इमोशनल नोट 

अब अपनी पत्नी के शो छोड़ने के फैसले के बाद नील काफी इमोशनल हो गए हैं। उन्होंने बीते दिन एक पोस्ट लिखा है। इसके साथ नील ने वह फोटो भी शेयर की है जब दोनों ने साथ में शूट किया था। साथ ही लिखा है कि वो इस सेट पर अब उनको कितना याद करने वाले हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'गुम है किसी के प्यार में का पहला शॉट जो हमने दिया था। शुरुआत में हमें नहीं पता था कि हमें प्यार हो जाएगा। इसमें कोई सीक्रेट नहीं है। मैं तुम्हारे साथ काम करना बहुत याद करूंगा बच्चे। लेकिन मैं तुम्हारे भविष्य के लिए खुश और उम्मीद से भरा हूं। मैं अपने इमोशन को बोलकर नहीं बता सकता। मेरे प्यार पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे। सिर्फ वही करो जो तुम अच्छा करती हो और वो है एंटरटेन करना। मेरी लाइफटाइम खुशियों का सब्सक्रिप्शन, मेरी हंसी और मेरा प्यार ऐश्वर्या शर्मा।'

ghum hai kisikey pyaar meiin

Image Source : INSTAGRAM
ghum hai kisikey pyaar meiin

Met Gala 2023: अपनी 'देसी गर्ल' इसलिए है इंटरनेशनल आइकॉन, हर साल मेट गाला में बिखेरा हुस्न का जलवा

ऐश्वर्या शर्मा ने दिया प्यार भरा जवाब 

अपने पति के इस इमोशनल पोस्ट के बाद ऐश्वर्या भी चुप नहीं रह सकीं। उन्होंने इस पोस्ट पर उतना ही इमोशनल रिप्लाई भी किया है। साथ ही यह भी बताया कि उस दिन जब ऐश्वर्या ने अंतिम दिन शूटिंग की तो नील सेट पर रो पड़े थे। ऐश्वर्या ने लिखा है, 'AWWW मुझे बार-बार भावुक मत करो। सिर्फ तुम्हारी वजह से मैं रोई क्योंकि तुम रो रहे थे। तुम मेरे लिए बेहद कीमती और खूबसूरत तोहफा हो जो इस शो ने मुझे दिया है। हम अलग-अलग इस शो से जुड़े थे और अब हम घर साथ आ रहे हैं। इससे अच्छा क्या होगा। मैं सबके लिए भगवान को थैंक यू कहूंगी खासकर तुमको। कोई शक नहीं कि हम एक-दूसरे के लिए बने थे। वाकई में हम खो गए एक-दूसरे के प्यार में। लव यू।'

Met Gala 2023 से प्रियंका चोपड़ा का लीक हुआ फनी वीडियो, देख हो जाएंगे लोटपोट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail