Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Exclusive: Anupamaa से लंबा ब्रेक लेने वाले हैं अनुज कपाड़िया? Gaurav Khanna से जानिए क्या है सच

Exclusive: Anupamaa से लंबा ब्रेक लेने वाले हैं अनुज कपाड़िया? Gaurav Khanna से जानिए क्या है सच

Gaurav Khanna on Aunpamaa Upcoming Twist: टीवी शो 'अनुपमा' में अब बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं, इस बीच खबर आई कि शो से कुछ समय के लिए गौरव खन्ना यानी अनुज कपाड़िया गायब हो सकते हैं। अब INDIA TV से बात करते हुए ऐसी खबरों पर खुद गौरव खन्ना ने जवाब दिया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Apr 12, 2023 8:01 IST, Updated : Apr 14, 2023 21:31 IST
Anuj Kapadia AKA Gaurav Khanna
Image Source : INSTAGRAM_GAURAVKHANNA Anuj Kapadia AKA Gaurav Khanna

Anuj Kapadia AKA Gaurav Khanna on Aunpamaa Upcoming Twist: गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली के टीवी शो 'अनुपमा'  में इन दिनों कहानी जिस मोड़ पर आ चुकी है, उसे देखकर लोग गई तरह के कयास लगा रहे हैं। कहानी में इन दिनों #MaAn (अनुज-अनुपमा)  की जोड़ी टूटती नजर आ रही है। अनुज अपनी अनुपमा को छोड़कर माया के पास जा चुका है। वहीं अनुपमा अब अपनी जिंदगी में नई शुरुआत करने जा रही है। ऐसे में लोगों ने कयास लगाए कि अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) शो से लंबा ब्रेक लेने वाले हैं। किसी खबर में दावा किया गया कि गौरव जल्द ही किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे। अब इन सभी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए गौरव ने INDIA TV से  बात करते हुए सबको करारा जवाब दिया है। 

लंबे समय के लिए गायब होने वाला है अनुज कपाड़िया?

खबर है कि अनुज कपाड़िया का किरदार अब शो से लंबे समय के लिए गायब होने वाला है, क्या आप सच में लंबे ब्रेक पर जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में गौरव ने साफ तौर पर कहा, "जी बिलकुल नहीं, मुझे तो ऐसी खबर अभी है नहीं। ये एक फ्रेज है जहां अनुज और अनुपमा के बीच कुछ दूरियां हैं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं। स्टोरी में उतार चढ़ाव होता है टेलीविजन में इसका मतलब यह नहीं मैं शो से कहीं जा रहा हूं।" 

रियलिटी शो का बनेंगे हिस्सा? 

गौरव के ब्रेक की अफवाह के पीछे जो वजह बताई गई उसमें कहा जा रहा था कि वह किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे में अब गौरव ने इस फेक न्यूज फैलाने वालों को एक सलाह देते हुए जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "मैंने भी यह सुना है कि मैं किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहा हूं। लेकिन अगर ऐसा है भी तो कोई प्रोब्लम नहीं होनी चाहिए, लेकिन मुझे तो अभी ऐसी कोई खबर है नहीं। यह बहुत ही फेक न्यूज है, ये फेक न्यूज फैलाने वालों को मैं बोलना चाहता हूं कि फेक न्यूज की जगह इतनी पब्लिसिटी आप किसी रियल न्यूज की कर दें तो बेहतर है।" 

 

पत्नी के साथ करना चाहते हैं रियलिटी शो

अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना से जब पूछा गया कि वह अगर किसी रियलिटी शो में गए तो किसके साथ जाना चाहेंगे, रियल लाइफ वाइफ के साथ या रील लाइफ वाइफ के साथ? इस बारे में बोलते हुए गौरव ने कहा, "जब रियलिटी शो ही नहीं कर रहा हूं तो पार्टनर का सवाल कहां से आता हैहां अगर वैसे कहूं तो मैं चाहता हूं कि मैं अपनी धर्मपत्नी आकांक्षा के साथ कोई रियलिटी शो जरूर करूं, ताकि दर्शकों को हमारी जोड़ी दिखाने का एक मौका मिले। बस देखिए जब ये मौका लगेगा या होगा तब देखा जाएगा, लेकिन अभी तो ऐसा कुछ है नहीं।"

अनुज का रोल हो जाएगा कम?

'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का रोल कम होने की खबर को भी गौरव ने अफवाह बताया है। उन्होंने कहा, "'अनुपमा' में अनुज का रोल अभी कम नहीं होने वाला है, जो लोग भी यह सोच रहे हैं कि अनुज कुछ और करने जा रहा 'अनुपमा' में वह कम ही दिखेंगे ऐसा बिलकुल नहीं होगा। इससे ज्यादा तो आपको चैनल ही बता पाएगा प्रड्यूसर ही बता पाएंगे, लेकिन जहां तक मुझे खबर है ऐसा बिलकुल नहीं है।"

इस एक्ट्रेस के खिलाफ ट्विटर पर शख्स ने किया आपत्तिजनक ट्वीट, मिला ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद

क्या फिर मिलेंगे #MaAn

स्टोरी के नए ट्विस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग यह चिंता जता रहे हैं कि वह आगे कभी #MaAn को साथ देख पाएंगे या नहीं। तो अपने दर्शकों की इस चिंता पर बात करते हुए गौरव ने कहा, "ये स्टोरी तो राजन सर (राजन शाही) ही बता पाएंगे कि आगे क्या होगा, लेकिन इतना कह सकता हूं कि जो अटकलें आप लगा रहे हैं उनमें दम नहीं है।"

Anupamaa New Promo: किस्मत का लिखा बदलेगी अनुपमा! नए प्रोमो में इस भयानक ट्विस्ट को देखते ही हो जाएंगे बेचैन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement