Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'अनुपमा' के अनुज ने शो को कहा अलविदा, क्या रूपाली गांगुली है वजह? गौरव खन्ना ने तोड़ी चुप्पी

'अनुपमा' के अनुज ने शो को कहा अलविदा, क्या रूपाली गांगुली है वजह? गौरव खन्ना ने तोड़ी चुप्पी

'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाने वाले गौरव खन्ना ने शो छोड़ दिया है। इसके पहले सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा ने शो को अलविदा कहा था। उन्होंने कहा कि निर्माताओं ने शुरू में 15 साल की लीप के बाद उनके रोल को बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन वो इस कहानी से खुश नहीं हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 03, 2024 17:04 IST, Updated : Dec 03, 2024 17:04 IST
Anupamaa
Image Source : INSTAGRAM गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था।

टेलीविजन के दिल की धड़कन गौरव खन्ना जो डेली सोप 'अनुपमा' से घर-घर में मशहूर हो गए थे। उन्होंने आखिरकार शो से बाहर होने की घोषणा कर दी है। उनका सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अनुज कपाड़िया का किरदार पिछले कुछ महीनों से शो से गायब था और जबकि अफवाहें उड़ रही थीं कि अभिनेता ने शो छोड़ दिया है। उन्होंने अब आखिरकार इस पर खुलकर बात करते हुए सच बताया है। 'अनुपमा' में कई सारे एक्टर्स पहले ही लीप के कारण जा चुके हैं और अब गौरव ने खुद बताया है कि वह अनुज कपाड़िया का रोल क्यो छोड़ रहे हैं।

गौरव खन्ना ने अनुपमा को कहा अलविदा

 'अनुपमा' के सेट से दो महीने तक दूर रहने के बाद, गौरव खन्ना ने आखिरकार शो में अपने भविष्य को लेकर बात की। ईटाइम्स से बात करते हुए गौरव ने कहा, 'लोग मुझसे लगातार अनुपमा में मेरी वापसी के बारे में पूछ रहे हैं। राजन सर (निर्माता राजन शाही) ने रोल के लिए एक शानदार वापसी पर चर्चा की थी और हमने इसके लिए दो महीने इंतजार किया। हालांकि, कहानी को आगे बढ़ाना था और अब इंतजार करना समझदारी नहीं थी। उन्हें भी लगा कि मेरे लिए कुछ बड़ा तलाशने का समय आ गया है।'

अनुज कर सकते हैं कमबैक

आगे गौरव खन्ना ने कहा, 'इसलिए, अभी के लिए अनुज का अध्याय बंद हो गया है, लेकिन मैं इसे पूर्ण विराम के रूप में नहीं, बल्कि अल्पविराम के रूप में देखता हूं। अगर कहानी की मांग है और मेरा शेड्यूल इसकी अनुमति देता है तो मुझे वापस आकर खुशी होगी।' उन्होंने आगे कहा कि उनकी भूमिका तीन महीने के कैमियो के लिए होनी थी, लेकिन यह मेरे करियर का एक शानदार हिस्सा बन गया और मैं तीन साल से शो में रहा। दर्शकों को से खूब प्यार भी मिला।'

रूपाली गांगुली की वजह से छोड़ रहे शो

'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साथ अनबन की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर गौरव खन्ना ने कहा, 'मैं जवाबी इंटरव्यू में शामिल नहीं होता या अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं देता। जो मायने रखता है वह है कि हमने साथ मिलकर क्या काम किया है। मैंने हमेशा अपने काम पर ध्यान दिया है और 'एक्शन' और 'कट' से परे जो कुछ भी होता है वह मेरे लिए जरूरी नहीं है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement