Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'ये लोग गंदगी फैला रहे हैं', कपिल शर्मा पर भड़के FIR राइटर अमित आर्यन, बोले- वो भारतीय इतिहास का सबसे बदतर शो

'ये लोग गंदगी फैला रहे हैं', कपिल शर्मा पर भड़के FIR राइटर अमित आर्यन, बोले- वो भारतीय इतिहास का सबसे बदतर शो

टीवी शो एफआईआर के लेखक अमित आर्यन ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कॉमेडियन और उनके शो पर जमकर निशाना साधा और कपिल शर्मा के शो को भारतीय इतिहास का सबसे बदतर और अपमानजनक शो तक बता दिया।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 07, 2024 13:39 IST, Updated : Oct 07, 2024 13:39 IST
kapil sharma
Image Source : INSTAGRAM अमित आर्यन ने की कपिल शर्मा के शो की आलोचना

कविता कौशिक का फेमस कॉप कॉमेडी शो एफ.आई.आर. ने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। इस शो के लेखक अमित आर्यन ने अभिनेता-कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो पर धावा बोला है। अमित आर्यन ने कपिल शर्मा के शो को भारतीय इतिहास का सबसे 'बदतर' और 'अपमानजनक' शो बताया है। उन्होंने चर्चित कॉमेडी शो में की जाने वाली कॉमेडी और जोक्स को अश्लील बताया और कपिल शो के कलाकारों पर बॉडी शेमिंग और कॉमेडी की आड़ में एक-दूसरे को अपमानित करने का भी आरोप लगाया। यही नहीं, अमित आर्यन ने यहां तक कह दिया कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के कलाकार, पाकिस्तानी कलाकारों से प्रेरित हैं जो कॉमेडी करते समय महिलाओं का अपमान करते हैं।

उनके पास मेरे जितना अनुभव नहीं है- अमित आर्यन

अमित आर्यन ने डिजिटल कमेंट्री क्लिप्स के साथ बातचीत में कहा- 'कॉमेडी के मामले में कपिल, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के पास उस तरह का अनुभव नहीं है जैसा मेरे पास है। तो मैं कह सकता हूं कि कपिल शर्मा का शो भारतीय कॉमेडी के इतिहास का सबसे खराब शो है। शो में, पुरुषों को महिलाओं के  कपड़े पहनाए जाते हैं और फिर वो चुटकुले सुनाते हैं। घटिया बातें मैं करूंगा तो आप भी हंस देंगे। हंसना अलग चीज है और स्वस्थ कॉमेडी होना अलग है।'

ये लोग गंदगी फैला रहे हैं- अमित आर्यन

लेखक ने कहा, "ये सारे लोग सिर्फ गंदगी फैला रहे हैं टीवी में और आपके घर में वो गंदगी आ रही है। अगर मैं बिलो द बेल्ट बातें करूं, किसी का मजाक उड़ाऊं, किसी को मोटा या काला बोलूं या बॉडीशेम करू तो लोग हसेंगे ही। इंसान को गंदगी में बहुत मजा आता है।' उन्होंने कपिल के 2022 के शो 'कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट' को लेकर भी कॉमेडियन पर निशाना साधा, जिसमें कॉमेडियन ने अपने व्यक्तिगत और फाइनेंशियल इश्यूज, डिप्रेशन और शराब की लत से संघर्ष, विवादों के बारे में बात की थी। आर्यन ने कहा कि 'कपिल की जिंदगी के बारे में जानने को लेकर किसी में दिलचस्पी नहीं है।'

किसी ने नहीं देखा 'आई एम नॉट डन येट'- अमित आर्यन

वह कहते हैं- "कपिल का नेटफ्लिक्स पर शो आया था- 'आई एम नॉट डन येट' कुत्ते ने भी नहीं देखा वो शो। क्यों नहीं देखा था? कपिल शर्मा तो कपिल शर्मा हैं ना। लेकिन लोगों ने नहीं देखा, क्योंकि किसी को उसकी कहानी में दिलचस्पी नहीं है। कपिल शर्मा सबको रोस्ट करते हैं और ये उन्होंने पाकिस्तान से सीखा है। पाकिस्तान में कोई कॉमेडी नहीं है, वहां सिर्फ 'अपमानजनक कॉमेडी' है।" बता दें, अमित आर्यन को एफ.आई.आर. के अलावा, जीनी और जीजू, वो तेरी भाभी है पगले, तेरा यार हूं मैं, ये उन दिनों की बात है जैसे कॉमेडी शोज के एक लेखक के रूप में काम करने के लिए भी जाना जाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement