Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. महाराष्ट्र चुनाव में किया प्रचार, अब बिग बॉस 18 में घूम मचाएंगे डॉली चायवाला? घर के अंदर दिखा पॉपुलर अंदाज

महाराष्ट्र चुनाव में किया प्रचार, अब बिग बॉस 18 में घूम मचाएंगे डॉली चायवाला? घर के अंदर दिखा पॉपुलर अंदाज

बिग बॉस 18 डेढ़ महीना पूरा कर चुका है। बिग बॉस में बीते रोज 41वें दिन का एपिसोड प्रीमियर किया गया था। अब बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर डॉली चायवाला भी शामिल होने वाले हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 16, 2024 12:14 IST, Updated : Nov 16, 2024 12:14 IST
Dolly Chaiwala
Image Source : INSTAGRAM डॉली चायवाला

सोशल मीडिया सेंसेशन और वायरल किंग 'डॉली चायवाला' हाल ही में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में प्रचार करते नजर आए थे। अब महाराष्ट्र के सियासी गलियारों से निकलकर डॉली चायवाला ने बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ले ली है। डॉली चायवाला अब जल्द ही बिग बॉस के घर में अपने परिचित अंदाज में चाय बनाते नजर आने वाले हैं। डॉली चायवाला ने खुद इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में डॉली चायवाला सलमान खान के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही डॉली चायवाला ने बिग बॉस के घर में अपने परिचित अंदाज में चाय बनाकर भी कंटेस्टेंट को पिलाई है। 

वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर में देंगे दस्तक

डॉली चायवाला हाल ही में महाराष्ट्र चुनावों में भाजपा की तरफ से प्रचार करते दिखे थे। सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाले डॉली चायवाला को अब ग्लैमर की दुनिया ने आमंत्रित किया है। डॉली चायवाला अब बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तहत एंट्री लेने वाले हैं। इससे पहले बिग बॉस में कशिश कपूर और दिग्विजय राठी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री बीते हफ्ते ली थी। अब इस हफ्ते फिर से वाइल्ड कार्ड एंट्री का धमाका देखने को मिलने वाला है। साथ ही सलमान खान भी शो के होस्ट के तौर पर बिग बॉस के सेट पर लौटने वाले हैं। डॉली चायवाला की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान भी स्टेज पर नजर आने वाले हैं। 

बिग बॉस के सेट पर लौटेंगे सलमान खान?

बिग बॉस में बीते 2 हफ्ते से वीकेंड के वार को रवि किशन होस्ट कर रहे हैं। साथ ही एकता कपूर भी एक दिन बिग बॉस के सेट पर बतौर होस्ट पहुंची थीं। यहां एकता कपूर ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई थी। विवियन डीसेना को भी एटीट्यूड को लेकर काफी डांट सुननी पड़ी थी। सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग के चलते शो को होस्ट नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। सलमान खान फिर से बिग बॉस के सेट पर वापसी कर रहे हैं। सलमान खान इस हफ्ते के वीकेंड के वार में वाइल्ड कार्ड एंट्री कराएंगे और कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करने वाले हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement