'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 15 सालों से टीवी जगत का सबसे चहेता शो बना हुआ है। इस शो को देखना लोग काफी पसंद करते हैं। इस शो के लीड किरदार जेठालाल और दया भाभी लोगों के फेवरेट हैं, लेकिन बीते कई सालों से दया भाभी का किरदार शो में नजर नहीं आ रहा है। जेठालाल अकेले ही शो की कमान संभाले हैं। दिशा वकानी शो में दया भाभी का किरदार निभाया करती थीं। बीते कई सालों से वो टीवी के पर्दे से गायब हैं और अक्सर उनकी वापसी को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं। आज भी लोगों को उम्मीद है कि वो शो में वापस आ सकती हैं। एक्ट्रेस की जगह शो में कोई दूसरी अदाकारा नहीं ले पाई हैं। कई बार हुए ऑडिशन्स के बाद भी परफेक्ट दया भाभी की तलाश पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में अब शो के मेकर्स ने खुद खुलासा किया है कि दिशा भाभी शो में वापसी करेंगी भी या नहीं। शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी ने शोशा से बात करते हुए इस बारे में बताया है।
शो में लाना चाहते हैं दया भाभी
असित मोदी ने दया भाभी की वापसी के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, 'दयाबेन को वापस लाना काफी अहम है क्योंकि मुझे खुद भी उनकी याद आती है। कभी-कभी हालात ऐसे होते हैं कि देरी हो जाती है। कई बार कहानी भी लंबी खिंच जाती है। कई बार बड़ी घटनाएं होती हैं। 2024 में चुनाव थे, फिर आईपीएल और इसके बाद विश्व कप के मैच, इसके बाद ही बारिश का मौसम आ गया। ऐसे में देरी होती रही।' इसी बातचीत के सिलसिले में आसित मोदी ने साफ किया कि दिशा वकानी क्या वापस लौटेंगी? असित मोती ने अपने जवाब से सारी अटकलों और संभावनाओं पर विराम लगा दिया है और पुष्टि कर दी कि फिलहाल ऐसी कोई संभावना हाल के दिनों में नजर नहीं आ रही है।
क्या है असित मोदी का कहना
शो के प्रोड्यूसर असित ने कहा, 'मैं अभी भी कोशिश जारी रखे हुए हूं, लेकिन मेरा मानना है कि अब दिशा वकानी की वापस नहीं हो सकती। वो दो बच्चों की मां हैं। मेरी बहन जैसी लगती हैं। मैं उनके परिवार के साथ आज भी बहुत करीबी रिश्ता साझा करता हूं। दिशा वकानी मेरे लिए बहन ही हैं, उन्होंने मुझे राखी भी बांधी है। उनके पिता और भाई मेरे परिवार का ही हिस्सा हैं। 17 साल तक हम जुड़े रहे और काम किए हैं। उनके लिए अब शो में वापसी करना काफी मुश्किल है। महिलाओं के लिए, शादी के बाद जीवन सरल नहीं रहता, बल्कि काफी बदल जाता है। छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा। फिर भी मैं अभी भी पॉजिटिव हूं। आस भी मुझे उम्मीद है और लगता है कि भगवान कुछ चमत्कार करेंगे और दिशा शो में लौट आएंगी और ये अच्छी बात होती। अगर उनकी वापसी नहीं हो पाती है तो मुझे दूसरी दया बेन लानी ही पड़ेगी।'
बेटी के जन्म के बाद छोड़ा शो
बता दें, बीते कई सालों से लोगों को दिशा वकानी का शो में वापसी करने का इंतजार है। दिशा वकानी ने शादी करने के बाद ब्रेक लिया था, लेकिन फिर वो वापस आ गई थी। पहली बेटी को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस ब्रेक पर गई और फिर शो में वापसी नहीं कर सकीं। कोविड से पहले उम्मीदें जागी थीं कि दिशा शो में वापस लौट रही हैं। उनसे मेकर्स की बात भी हुई थी। उसी बीच लॉकडाउन लग गया। एक्ट्रेस दोबारा प्रेग्नेंसी प्लान कर ली और दूसरी बार बेटी की मां बनीं, जिसके बाद उनकी वापसी की संभावनाओं पर विराम लग गया। आक्सर शो में ऐसे मोड़ आते हैं कि दिशा वकानी वापसी कर रही हैं, लेकिन वो वापस नहीं आ पाती और दर्शकों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है। फिलहाल अब दिशा फैमिली टाइम बिता रही हैं और लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं।