Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सिर से हिजाब नहीं हटाती दीपिका कक्कड़ की ननद, कभी बेहद ग्लैमरस अदाओं से लूटी थी महफिल, ये फोटो दिला देगी यकीन

सिर से हिजाब नहीं हटाती दीपिका कक्कड़ की ननद, कभी बेहद ग्लैमरस अदाओं से लूटी थी महफिल, ये फोटो दिला देगी यकीन

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लोगों की पसंदीदा हैं। उनका पूरा परिवार काफी फेमस है। खास तौर पर उनकी ननद जो बेहद सादगी भरे अंदाज में जीवन गुजारती हैं, लेकिन हिजाब में नजर आने वाली ये लड़की कभी बेहद ग्लैमरस अंदाज में रहती थी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 19, 2025 22:20 IST, Updated : Feb 20, 2025 10:15 IST
Dipika Kakar, shoaib ibrahim, saba ibrahim
Image Source : INSTAGRAM दीपिका कक्कड़, सबा इब्राहिम और शोएब इब्राहिम।

टीवी की पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं। दोनों के यूट्यूब ब्लॉग भी काफी पसंद किए जाते हैं। ये जोड़ी लोगों की फेवरेट है। इतना ही नहीं इनके परिवार से भी लोग यूट्यूब के जरिए जुड़े रहते हैं। शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम भी यूट्यूबर हैं और लोग उनकी सादगी को काफी पसंद करते हैं। साल 2022 में सनी से सबा ने शादी की थी। सबा का शर्मीला अंदाज लोगों को भा गया था। शादी से कई साल पहले से ही सबा सिर्फ ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आती हैं। वो सिर्फ सूट-सलवार ही कैरी करती हैं। वहीं उनका सिर हमेशा ही ढका रहता है। वो अपने सिर को हिजाब से कवर करके रखती हैं, लेकिन सबा पहले काफी स्टाइलिश थीं। उन्होंने अपना पूरा लुक अब बदल लिया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि वो डीवा से सीधी-सादी सबा बन गई हैं। 

पहले ऐसा था लुक

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लाडली सबा इब्राहिम अब हमेशा ही अपने पति और परिवार के साथ दिखाई देती हैं। वो मुंबई में अपने पति के साथ रहती हैं। एक दौर था जब वो काफी स्टाइलिश थीं। जीन्स-टॉप के साथ ही ड्रेस और स्कर्ट्स पहना करती थीं, लेकिन फिर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और पूरी तरह से इस्लामिक कपड़ों में रहने लगीं। वो अब अपने सिर से कपड़ा नहीं हटातीं। इसकी वजह भी वो बता चुकी हैं। सबा को कोविड के दौरान ही अहसास हुआ था कि स्टाइलिश कपड़ों को छोड़कर वो पूरी तरह सादगी से रहेंगे।

Deepika Kakkar sister-in-law saba ibrahim

Image Source : INSTAGRAM
सबा इब्राहिम।

इस वजह से बदला अंदाज

उन्होंने बताया, '5 साल पहले जब कोविड आया तो सब भगवान को याद करते थे, उस दौरान मैं भी सिर को कवर कर दुआ करती थी। उस वक्त मेरे मन में ख्याल आया कि जब कोई मुसीबत आती है या रमजान हो तो हम सिर को कवर कर खुदा को याद करते हैं, तो क्यों न ये हमेशा के लिए किया जाए। तभी से मैं हिजाब पहनने लगी।' अब सबा इस रीत को निभा रही हैं और कभी भी वो अपने सिर से हिजाब नहीं हटातीं। घर पर भी वो सिर कवर करके ही रहती हैं और अपनी शादी में भी उन्होंने हिजाब पहनकर ही रखा था। 

Deepika Kakkar sister-in-law saba ibrahim

Image Source : INSTAGRAM
सबा इब्राहिम।

प्रेग्नेंट हैं सबा

फिलहाल सबा इब्राहिम प्रेग्नेंट हैं। साल 2023 में अपने गर्भपात के बाद अपने जीवन में एक कठिन परिस्थिति का सामना करने के बाद अब उनके जीवन में खुशी लौटी है। हाल ही में उन्होंने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है। सबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुशखबरी साझा की और उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने बधाई संदेश की बारिश कर दी। शोएब और दीपिका कक्कड़ भी इससे काफी खुश हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement