Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इस वजह से अस्पताल में थीं भर्ती, कहां- 'नहीं हो रहा हालत में सुधार'

'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इस वजह से अस्पताल में थीं भर्ती, कहां- 'नहीं हो रहा हालत में सुधार'

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी अस्पताल में हो गई थीं, लेकिन अब वो अपने घर वापस आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि अभी भी उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की समस्याएं भी हो रह हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 27, 2024 11:51 IST, Updated : May 27, 2024 11:51 IST
devon ke dev mahadev actress puja banerjee hospitalised
Image Source : INSTAGRAM पूजा बनर्जी अस्पताल में हुईं भर्ती

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक पूजा बनर्जी की हेल्थ को लेकर परेशान कर देने वाली खबर सामने आई हैं। 'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को अचानक से अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, लेकिन वो अब अपने घर वापस आ चुकी हैं। इस बीच अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट देते हुए खुलासा किया है कि घर आने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। पूजा बनर्जी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें क्या हुआ था।

पूजा बनर्जी की हालत में नहीं हुआ सुधार

'कुबूल है' और 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' जैसे शोज से पॉपुलर हुईं पूजा बनर्जी ने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि वो अस्पताल में क्यों भर्ती थीं। हाल में टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में उन्हें कहा, 'मैं आज घर वापस लौट चुकी हूं, लेकिन मेरी हालत में अभी तक कोई सुधार नहीं हो रहा है। मुझे कई दिनों से कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था, जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी होने लगी। वैसे तो पति मेरे साथ लेकिन वो अच्छे से देखभाल नहीं कर पा रहे हैं। मुझे पूरी तरह से ठीक होने में कुछ और दिन लग सकते हैं।'

इस वजह से भर्ती थीं पूजा बनर्जी 

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'मुझे तेज बुखार और बहुत कमजोरी सी लग रही थी, जिसके बाद मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुझे ड्रिप लगी थी, जिसेक बाद से मुझे हाथों में भी दर्द हो रहा है... लेकिन अभी भी मुझे बहुत कमजोरी महसूस हो रही है। मुझे बहुत तेज बुखार भी है। गले में इंफेक्शन है जिसकी वजह से मैं खाना भी नहीं खा पा रही हूं। पता नहीं कब तक ऐसे चलेगा।'

इन शोज में नजर आ चुकी हैं पूजा बनर्जी

'देवों के देव महादेव' के अलावा पूजा बनर्जी को 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' में वृंदा का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस 'झलक दिखला जा' और 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें कि पूजा ने 2008 में 'कहानी हमारे महाभारत की' से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की। 2016 में, उन्होंने 'बिग बॉस बांग्ला' में भी देखा गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement