Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. मां बनने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी? 'गोपी बहू' ने प्रेग्नेंसी के कयासों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं ये खुद ही...'

मां बनने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी? 'गोपी बहू' ने प्रेग्नेंसी के कयासों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं ये खुद ही...'

देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, इन फोटोज को देखने के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि देवो प्रेग्नेंट हैं। अब इन खबरों पर देवोलीना ने रिएक्शन दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 29, 2024 13:51 IST, Updated : Jun 29, 2024 13:51 IST
devoleena bhattacharjee
Image Source : INSTAGRAM प्रेग्नेंसी की खबरों पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने तोड़ी चुप्पी।

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी की थी। अभिनेत्री ने अचानक शादी की खबर से सबको हैरान कर दिया था, क्योंकि बहुत से लोगों को इसकी जरा भी उम्मीद नहीं थी। शादी से पहले तक देवोलीना ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी कि वह किसे डेट कर रही हैं। उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई के बाहर लोखंडवाला में कोर्ट मैरिज की, जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने फैंस संग गुड न्यूज शेयर की। दोनों की शादी को करीब डेढ़ साल हो चुका है। इस बीच देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दीं, जिन्हें देखने के बाद उनकी प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जाने लगे।

देवोलीना ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर दिया रिएक्शन

देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी ये तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह व्हाइट ड्रेस पहने बीच पर पोज देती नजर आईं। इन तस्वीरों में देवोलीना की जिस चीज पर सबका ध्यान गया वह था उनका पेट। एक्ट्रेस की फोटोज देखने के बाद यूजर्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं, साथ ही यह भी कहने लगे कि फोटोज में देवोलीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। अपनी प्रेग्नेंसी की चर्चा होते देख देवोलीना से भी रहा नहीं गया और उन्होंन सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्शन दे दिया। 

प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर क्या बोलीं देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने इन खबरों पर रिएक्शन देते हुए लिखा- 'कई लोग मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से मुझे मैसेज कर रहे हैं, इसे लेकर खबरें बना रहे हैं। मुझे यकीन है कि जब भी मेरा मन ऐसी खबरें आप सबके साथ साझा करने का होगा, तो मैं खुद ऐसा करूंगी. फिलहाल, कृपया मुझे परेशान न करें। एक बार जब आपको पता चल जाए कि मैं प्रेग्नेंट हूं या नहीं तो आप क्या करेंगे? क्या आप सुर्खियां बनाएंगे, अपना खुद का कंटेंट बनाएंगे, ट्रोल करेंगे या 2-3 अच्छी चीजों को सही करेंगे? लेकिन मेरा विश्वास करो, मुझे इनमें से किसी का भी लालच नहीं है। यह मेरा पर्सनल स्पेस है और आपको मुझे परेशान करने के लिए इन्वाइट नहीं किया गया है।'

devoleena bhattacharjee

Image Source : INSTAGRAM
देवोलीना भट्टाचार्जी का पोस्ट

पर्सनल स्पेस में दखल पसंद नहीं- देवोलीना

देवोलीना ने आगे लिखा- 'मुझे यकीन है कि अगर कोई आपके पर्सनल स्पेस में घुसपैठ करता है या कॉन्टेंट बनाता है, तो आपको यह पसंद नहीं आएगा। सोशल मीडिया पर खुद को व्यस्त रखने के लिए पर्याप्त कॉन्टेंट मौजूद है। मुझे यकीन है कि अब तक आप सभी समझ गए होंगे कि मुझे अपनी पर्सनल लाइफ में हस्तक्षेप पसंद नहीं है। धन्यवाद।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement