Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पति से तकरार के बीच केन्या लौटीं दलजीत कौर, बेवफाई भूल दूसरी शादी बचाने का है प्लान, या फिर...

पति से तकरार के बीच केन्या लौटीं दलजीत कौर, बेवफाई भूल दूसरी शादी बचाने का है प्लान, या फिर...

दलजीत ने 2023 में बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन शादी के 8 महीने में ही वह हसबैंड से अलग हो गईं। पति से अलग होने के बाद भारत लौटीं दलजीत कौर एक बार फिर केन्या पहुंच गई हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 12, 2024 09:31 am IST, Updated : Jun 12, 2024 09:31 am IST
dalljiet kaur- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दलजीत कौर ने केन्या से शेयर की अपनी फोटो।

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपने दूसरे पति निखिल पटेल के साथ अपने रिश्ते में आई दरार को लेकर सुर्खियों में हैं। दलजीत सोशल मीडिया पर भी अपने बिखरते रिश्ते को लेकर खुलासा कर चुकी हैं और उनके पति निखिल पटेल भी अपनी बात रख चुके हैं। पूरी दुनिया को पता है कि दलजीत और निखिल के बीच कुछ ठीक नहीं है। 5 महीने पहले ही दलजीत पति का घर छोड़कर अपने बेटे को लेकर मुंबई आ गई थीं। दलजीत ने 2023 में बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन शादी के 8 महीने में ही वह हसबैंड से अलग हो गईं। पति से अलग होने के बाद भारत लौटीं दलजीत कौर एक बार फिर केन्या पहुंच गई हैं।

दलजीत कौर ने केन्या से शेयर की फोटो

ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद दलजीत ने इंस्टाग्राम पर इस ओर इशारा करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। दलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी गर्ल स्क्वॉड के साथ नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए दलजीत ने इसकी लोकेशन भी शेयर की है, जिसके अनुसार वह केन्या की राजधानी नैरोबी में हैं। फोटो में दलजीत ब्लैक कलर की ड्रेस पहने किसी ओपन रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जब आप अपनी गर्ल स्क्वाड के साथ हों'।

क्या है मामला?

दूसरी तरफ दलजीत कौर ने पिछले दिनों ही अपने बिजनेसमैन पति निखिल पटेल पर धोखा देने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। केन्या छोड़ बेटे के साथ भारत लौटीं दलजीत ने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को कॉल आउट किया। तो दूसरी तरफ निखिल ने भी नोटिस भेजकर दिलजीत से अपना सारा सामान ले जाने को कहा। निखिल ने साथ ये भी कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगी तो वह अभिनेत्री का सारा सामान चैरिटी में दान कर देंगे।

dalljiet kaur

Image Source : INSTAGRAM
दलजीत कौर का पोस्ट।

सोशल मीडिया पर पति संग चल रही कोल्ड वॉर

इस गहमागहमी के बीच अब दलजीत ने केन्या लौटकर सभी को हैरान कर दिया है। ऐसे में सवाल ये है कि दलजीत अपने पति से पैचअप के लिए केन्या लौटी हैं या फिर अपना सामान वापस लेने के लिए? बता दें, दलजीत ने दावा किया है कि उनके पति निखिल का किसी एसएन नाम की मॉडल के साथ अफेयर है। उन्होंने अपनी पोस्ट में भी कई बार इस इनिशियल का जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने अपनी हालिया पोस्ट में एसएन नाम को हाइलाइट करते हुए पोक ना करने को कहा था। सोशल मीडिया पर इन दिनों दलजीत की उनके पति निखिल के साथ कोल्ड वॉर चल रही है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement