Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. मिल गया 'Anupamaa' का सबसे बड़ा फैन, सीरियल के बीच डिस्टर्ब करने पर हो जाता है खूंखार

मिल गया 'Anupamaa' का सबसे बड़ा फैन, सीरियल के बीच डिस्टर्ब करने पर हो जाता है खूंखार

रुपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल 'Anupamaa' की कहानी में फिलहाल माया की वजह से जो ट्विस्ट आया है उसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस सीरियल में 'अनुपमा' का किरदार निभाकर रुपाली गांगुली को पहचान मिली है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Feb 07, 2023 17:29 IST, Updated : Feb 07, 2023 17:30 IST
vikas khanna
Image Source : INSTAGRAM/VIKASKHANNAGROUP Anupamaa news

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' सीरियल टीवी की दुनिया में एक इतिहास रच रहा है। इस सीरियल को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है कि हमेशा ही ये टीआरपी की लिस्ट में टॉप 3 में रहता है। इसकी कहानी दर्शकों को जोड़े रहती है। सीरियल में 'Anupamaa' का किरदार निभाने वालीं Rupali Ganguly को आज के समय में घर घर में लोग जानते हैं जो कि उनके दमदार अभिनय के फैन बन चुके हैं। आपने अब तक कई लोगों को ये कहते सुना होगा कि वो रुपाली गांगुली के फैन हैं लेकिन क्या आपने कोई डॉगी देखा है जो 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली का फैन हो। अगर नहीं तो आपको शेफ विकास खन्ना के डॉग प्लम से मिलना चाहिए।

फेमस शेफ विकास खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विकास खन्ना की मां और उनका प्यारा सा डॉगी प्लम नजर आ रहा है। वीडियो में दोनों लोग टीवी पर 'अनुपमा' सीरियल देख रहे होते हैं। विकास खन्ना का डॉगी इतनी तल्लीनता से ये सीरियल देखता है कि जब उसे बीच में विकास खन्ना ने डिस्टर्ब किया तो वह उन्हें काटने लगा। वीडियो के आखिर में प्लम रुपाली गांगुली की गोद में दिख रहा है और उन्हें चाट रहा है। विकास खन्ना ने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि उनकी मां और डॉगी दोनों को ये सीरियल बेहद पसंद है तो उन्होंने रुपाली गांगुली से मिलवाने का प्लान बनाया।

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे रुपाली को देखकर प्लम बेहद खुश हो जाता है और उन्हें प्यार से चाटने लगता है। वीडियो के साथ विकास खन्ना ने बताया कि प्लम रुपाली का सबसे बड़ा फैन है। रुपाली भी प्लम और विकास खन्ना की मां से सेट पर मिलकर बेहद खुश नजर आईं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए Rupali Ganguly ने लिखा, 'इतनी सारा आशीर्वाद मिला... सबसे प्यारी मम्मा खन्ना और किसिंग चैंपियन प्लम भेजने के लिए धन्यवाद, उन्होंने बिल्कुल मेरा दिन बना दिया। उन्हें फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। और मुझे अपने हाथ का स्वादिष्ट भोजन भेजने के लिए एक बहुत बड़ा धन्यवाद..।'

यह भी पढ़ें: गुस्सैल काकू पर चढ़ा 'Pathaan' का खुमार, पोते विनायक के साथ कर रही हैं मस्ती

Kiara Advani Wedding Update: शाही अंदाज में निकलेगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात, तैयारियों के VIDEO दे रहे खास पल की गवाही

Turkey Earthquake: तुर्की की इस फेमस एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार, पोस्ट के जरिए बताए हालात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement