Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Charu-Rajeev Divorce: सुष्मिता सेन के भाई और भाभी का हुआ तलाक, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

Charu-Rajeev Divorce: सुष्मिता सेन के भाई और भाभी का हुआ तलाक, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

राजीव सेन और चारू असोपा का तलाक हो गया है। राजीव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चारू से अपने तलाक की खबर को कंफर्म किया है।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jun 08, 2023 16:26 IST, Updated : Jun 08, 2023 16:28 IST
twitter
Image Source : TWITTER Charu-Rajeev Divorce

राजीव सेन और चारु असोपा का तलाक हो गया है। बता दें कपल की शादी में काफी दिनों से अनबन चल रही थी। बीते साल कपल ने तलक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। आज दोनों की याचिका पर सुनवाई हुई और तलाक को कोर्ट ने मंजूरी दे दी। 

twitter

Image Source : TWITTER
Charu-Rajeev Divorce

Gadar: क्या आप भी सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ बैठकर देखना चाहते हैं फिल्म? बस करें ये छोटा सा काम

Anupamaa: 40 साल पहले अनुज को अनाथ आश्रम छोड़ गई थी गुरुमां! अब वायरल हो रही तस्वीर

किया ये पोस्ट

बता दें चारु असोपा और राजीव सेन ने पिछले साल दिसंबर में तलाक के लिए अर्जी दी थी। हाल ही में, राजीव सेन ने पुष्टि की कि उनकी अंतिम सुनवाई 8 जून को है। तलाक के लिए दाखिल करने से पहले, अलग हुए जोड़े ने एक-दूसरे के खिलाफ कई बयान जारी किए और चारू ने राजीव पर घरेलू हिंसा और अन्य आरोप भी लगाए। हाल ही में राजीव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें दोनों को खुशी के पल बिताते हुए देखा जा रहा है। तस्वीर में राजीव ने चारू को पीछे से गले लगाया जबकि चारू ने उनका हाथ पकड़ा है। इस तस्वीर में राजीव ने अपने तलाक की पुष्टि की और लिखा-"कोई अलविदा नहीं है! बस दो लोग जो बस एक दूसरे को पकड़ नहीं सके। प्रेम बना रहेगा। हम हमेशा अपनी बेटी के लिए मां और पिता बने रहेंगे।

Anupamaa: पारस कलनावत पर भड़की 'अनुपमा' की ये एक्ट्रेस, कहा-अपनी प्रॉब्लम के कारण...

Adipurush: मंदिर में Kriti Sanon को इस शख्स ने कर दिया KISS, अब हो रहा बवाल

इस दिन हुई थी शादी 

चारू असोपा और राजीव सेन कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में शादी के बंधन में बंध गए थे।

शादी के बाद से ही चारू और राजीव का रिश्ता सही नहीं चल रहा था। 2021 में दोनों माता-पिता बने और उन्होंने अपनी बेटी ज़ियाना को जन्म दिया, उन्होंने अपनी बेटी के खातिर अपनी शादी को एक और मौका दिया। हालाँकि, उनके बीच चीजें सही नहीं हुई और चारु ने अलग होने के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement