Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Charu Asopa: चारु असोपा राजीव सेन से लेंगी तलाक, पति पर लगाया मारपीट का आरोप; बोलीं - ''वो मुझे मारता पीटता...''

Charu Asopa: चारु असोपा राजीव सेन से लेंगी तलाक, पति पर लगाया मारपीट का आरोप; बोलीं - ''वो मुझे मारता पीटता...''

Charu Asopa: चारू असोपा और राजीव सेन की शादी-शुदा जिंदगी में फिर से भूचाल आ गया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि वह राजीव सेन से तलाक लेने वाली हैं। साथ ही उन्होंने अपने पति राजीव पर मारपीट का आरोप भी लगाया।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 25, 2022 21:02 IST, Updated : Oct 25, 2022 22:17 IST
चारु असोपा राजीव सेन से लेंगी तलाक
Image Source : INSTAGRAM CHARU FANS चारु असोपा राजीव सेन से लेंगी तलाक

Charu Asopa: सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन की शादी-शुदा जिंदगी में एक बार फिर से बवाल हो गया है। इस बार चारु ने राजीव सेन पर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। हाल ही में एक न्यूज़ पेपर को दिए इंटरव्यू में चारू ने अपनी असफल शादी को लेकर कई खुलासे किये और कहा कि वो और बर्दास्त नहीं कर सकती इसलिए वो राजीव से तलाक लेंगी।

असफल शादी को लेकर छलका चारु आसोपा का दर्द

चारू ने इस इंटरव्यू में कहा, ''कोई भी शादी  खत्म करने के लिए शादी नहीं करता है। मैं अपने फैसले पर पछताना नहीं चाहती। इसलिए मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए पूरी कोशिश की, क्योंकि ये मेरी दूसरी शादी थी। इस सब में मजाक मेरा ही बन रहा था, लेकिन मैंने सोचा कि क्या पता शादी चल जाए। लेकिन ये सब करते-करते अब मेरा तमाशा बन चुका है। मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के लिए बने ही नहीं हैं। ये शादी कभी काम नहीं करेगी।' 

मेरे साथ मारपीट भी की है

चारू अपनी असफल शादी के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ''जब से हमने शादी की है तब से हम लगातार झगड़ रहे हैं। राजीव झगड़े के बाद महीनों और हफ्तों के लिए गायब हो जाते हैं। फिर मैं उनसे कनेक्ट भी नहीं कर पाती थी, क्योंकि वो मुझे हर जगह से ब्लॉक कर देते हैं। लॉकडाउन से कुछ दिन पहले भी उन्होंने मुझे तीन महीने के लिए छोड़ दिया था। उस समय मैं पूरी तरह अकेली थी। मुझे लगता है कि मैं उन्हें बदल नहीं सकती हूं। मुझे उम्मीद थी कि बेटी जियाना की खातिर वो ठीक हो जाएंगे, पर अफसोस ऐसा नहीं हुआ। वो मुझे कई बार गाली दे चुके हैं। यहां तक कि वो एक-दो बार मुझ पर हाथ भी उठा चुके हैं।'' 

Box Office Predictions: 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' में कौन मारेगा बाजी, Ram Setu को मिलेगी ग्रैंड ओपनिंग ?

मुझ पर शक करते थे..

उन्होंने आगे कहा, ''राजीव का गुस्सा अजीब है। उन्हें लगता था कि मैं उन्हें धोखा दे रही थी, उन्हें मुझ पर शक होता था। 'अकबर का बाल बीरबल' की शूटिंग के वक्त वह मेरे को-स्टार को मैसेज कर उन्हें मुझसे दूर रहने की धमकी देते थे।''

आपको बता दें चारू और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी। साल 2021 में कपल के घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम जियाना है। उसके कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी। अब कुछ दिन पहले ही गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों का पैच अप हुआ था। लेकिन अब दोनों फिर अलग हो गए हैं।

Kantara: कन्नड़ की दूसरी बड़ी फिल्म बनी 'कांतारा', KGF को भी पछाड़ा

Twitter Review: Thankgod में अजय का नहीं रकुल प्रीत का चला जादू, यूजर्स बोले दिलचस्प विषय के साथ दमदार कहानी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement