Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. चाहत पांडे की मां ने रखा 21 लाख का इनाम, तो केआरके ने पूरा कर दिया चैलेंज, फोटो देख फैन्स भी हो गए हैरान

चाहत पांडे की मां ने रखा 21 लाख का इनाम, तो केआरके ने पूरा कर दिया चैलेंज, फोटो देख फैन्स भी हो गए हैरान

बिग बॉस-18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे इन दिनों सुर्खियों में हैं। चाहत की मां ने ये दावा किया था कि कोई चाहत का बॉयफ्रेंड ढूंढकर दिखा दे 21 लाख रुपयों का इनाम दूंगी। अब इस चैलेंज के बाद एक्टर कमाल आर खान ने चैलेंज पूरा करने का दावा किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 08, 2025 13:22 IST, Updated : Jan 08, 2025 13:22 IST
chahat Pandey
Image Source : INSTAGRAM चाहत पांडे और कमाल आर खान

टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे इन दिनों बिग बॉस-18 के घर में हैं और खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते दिनों घर के अंदर शुरू हुई बॉयफ्रेंड को लेकर बहस अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। बिग बॉस-18 के घर में पहुंची चाहत की मां ने ये दावा किया था कि चाहत का कभी भी बॉयफ्रेंड नहीं रहा है और न ही रहेगा। इसके बाद बिग बॉस ने खुद इस दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की और कई तरह की तस्वीरें भी सामने आईं।

इन तस्वीरों के बाद चाहत की मां ने भी अपने दावे को मजबूत करते हुए कहा कि अगर कोई चाहत का बॉयफ्रेंड बता देगा तो 21 लाख रुपयों का इनाम दूंगी। इस दावे के बीच अब बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने भी अपना दावा पेश किया है। कमाल आर खान ने चाहत पांडे के साथ एक लड़के की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कमाल आर खान ने लिखा, 'चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस-18 के घर में चाहत के बॉयफ्रेंड ढूंढने का चैलेंज दिया है। मैं बस उनकी मदद कर रहा हूं।' इस तस्वीर में चाहत एक लड़के के साथ खड़ी हैं। कमाल आर खान यहीं नहीं रुके। केआरके ने एक और पोस्ट किया जिसमें चाहत के साथ दूसरे लड़कों की भी तस्वीरें शेयर की हैं। 

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा विवाद उस वक्त उठ खड़ा हुआ जब चाहत पांडे की मां बिग बॉस-18 के घर में उनसे मिलने पहुंचीं। यहां बिग बॉस ने हाल ही घर में मौजूद 10 कंटेस्टेंट्स के पेरेंट्स को मिलने के लिए बुलाया था। जिसमें चाहत की मां भी पहुंची थीं। यहां चाहत की मां ने पहुंचते ही हड़कंप मचा दिया था। चाहत की मां ने पहले अविनाश मिश्रा को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही रजत को भी हड़काया था। चाहत की मां का ये बेखौफ अंदाज सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा था। साथ ही चाहत की मां ने ये दावा किया था कि चाहत ऐसी आज्ञाकारी लड़की है कि अगर मैं उसकी शादी अंधे से भी करा दूंगी तो वो कर लेगी। चाहत न इससे पहले कभी रिलेशनशिप में रही है और न ही रहेगी। चाहत की मां के इस दावे के बाद बिग बॉस ने भी इस मामले को लेकर तफ्तीश की और कई तरह की तस्वीरें सामने आईं। एक तस्वीर सामने आई जिसमें एक गुजराती लड़के ने उन्हें 5वीं एनिवर्सरी पर कपल केक गिफ्ट किया था। इस तस्वीर के बाद ये विवाद शुरू हो गया। इस विवाद के बाद चाहत की मां ने यहां तक ऐलान कर दिया था कि अगर कोई चाहत का बॉयफ्रेंड ढूंढकर दिखा दे तो उसे 21 लाख रुपयों का इनाम देंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement