Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. BB 18: चाहत पांडे के दुश्मनों पर आफत बन बरसीं उनकी मां, बिग बॉस के सेट पर पहुंचे कंटेस्टेंट के चहेते

BB 18: चाहत पांडे के दुश्मनों पर आफत बन बरसीं उनकी मां, बिग बॉस के सेट पर पहुंचे कंटेस्टेंट के चहेते

बिग बॉस-18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे की मां घर के अंदर पहुंची थीं। यहां चाहत की मां ने अविनाश मिश्रा की जमकर क्लास लगाई है। इतना ही नहीं यहां पहुंचकर दूसरे कंटेस्टेंट्स से बात की है साथ ही करणवीर मेहरा की तारीफ की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 02, 2025 11:29 IST, Updated : Jan 02, 2025 11:29 IST
chahat Pandey
Image Source : INSTAGRAM चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा

बिग बॉस 18 अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। अब हर हफ्ते ही तेजी से बिग बॉस के नॉमिनेशन होने वाले हैं। बीते हफ्ते सारा खान को घर से बाहर निकाल दिया गया था। अब घर में केवल 10 कंटेस्टेंट बचे हैं। बीते रोज बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट चाहत पांडे की मां पहुंची और चाहत के दुश्मनों की जमकर क्लास लगा दी। इतना ही नहीं चाहत की मां ने अविनाश मिश्रा को आड़े हाथों लिया और जमकर बातें सुनाईं। चाहत की मां ने घर में पहुंचकर कंटेस्टेंट्स से बात की और चाहत के दुश्मनों पर भी आफत की तरह बरसीं। अविनाश को कई बातें सुननी पड़ीं। हालांकि अविनाश ने खुद पर कंट्रोल किया और कोई अभद्र जवाब नहीं देने की जगह आलोचना को सुनने का फैसला लिया। 

चाहत की मां ने लगाई अविनाश की क्लास

बता दें कि बीते रोज से बिग बॉस-18 के घर में कंटेस्टेंट्स को घरवालों से मिलाया जा रहा है। चाहत पांडे की मां यहां पहुंची और अविनाश मिश्रा की जमकर क्लास लगाई। इसके साथ ही चाहत की मां ने दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ भी बात की। साथ ही करणवीर मेहरा की चाहत की मां ने तारीफ की है। चाहत की मां के साथ ही यहां ईशा सिंह की भी मां बिग बॉस के घर के अंदर पहुंची। यहां ईशा सिंह की मां ने विवियन, अविनाश और ईशा के साथ काफी समय बिताया। साथ ही घर के दूसरे घरवालों से भी बात की। विवियन डीसेना की भी पत्नी और बेटी आज शो में आने वाली हैं। बीते रोज इसके प्रोमो में इसका खुलासा किया गया था। जिसमें विवियन अपनी बेटी के गले लगकर रोते नजर आ रहे थे। 

अब शुरू होगा तगड़ा गेम

बता दें कि बिग बॉस-18 अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है। शो ने अब तक 88 दिनों का समय पूरा कर लिया है। बिग बॉस के घर में अब केवल 10 कंटेस्टेंट ही बचे हैं। अब घर से इस हफ्ते भी कोई घरवाले को बाहर किया जाना है। अब देखना होगा कि इस हफ्ते घर के अंदर किसकी बादशाहत खत्म हो सकती है। वीकेंड के वार पर सलमान खान एक बार फिर से कंटेस्टेंट्स से बात करते नजर आने वाले हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement