Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'गुम है किसी के प्यार में' की कास्ट ने सेट पर मनाया दो साल पूरे होने का जश्न, नील भट्ट ने बताया कैसे शुरू हुआ था कोरोना काल में शो

'गुम है किसी के प्यार में' की कास्ट ने सेट पर मनाया दो साल पूरे होने का जश्न, नील भट्ट ने बताया कैसे शुरू हुआ था कोरोना काल में शो

नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह के सीरियल 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' की कहानी एक बार फिर सई जोशी और विराट के इर्दगिर्द घूम रही है। दर्शक भी चाहते हैं कि सई वापस विराट के पास चली जाए।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Feb 16, 2023 17:40 IST, Updated : Feb 16, 2023 17:40 IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Image Source : TWITTER Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में रहने वाले सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सीरियल को 2 साल पूरो हो चुके हैं जिसका जश्न इस सीरियल की टीम ने मनाया। सोशल मीडिया पर 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' के 2 साल पूरे होने की खुशी में हुई पार्टी की तस्वीरें छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि सीरियल के सबसे छोटे कलाकारों ने केक काटा है। वायरल हो रही तस्वीर में सवि का किरदार निभाने वालीं आरिया सकारिया और विनायक का किरदार निभाने वाले तन्मय ऋषि शाह नजर आ रहे हैं। 

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की आयशा सिंह और नील भट्ट टॉप पांच ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं। सेलिब्रेशन के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों को इस रोमांचकारी सफर का हिस्सा बनने के लिए रिवॉर्ड दिया गया जिसमें स्पॉट बॉय से लेकर लाइटमैन, कैमरा क्रू और शो के लीड एक्टर्स समेत निर्माता या निर्देशक सब शामिल रहे।

वहीं सीरियल में एसीपी विराट की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नील भट्ट ने शो में अब तक के अपने सफर का एक्पीरिएंस शेयर किया। नील भट्ट ने कहा, 'मैं पिछले दो सालों से 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं। यह शो उन सभी की मदद के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने इस पर काम किया हैं। जब भी अच्छे लोग एक साथ आते हैं, तो रिजल्ट भी अच्छा ही होता है। 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा बनना एक रोलरकोस्टर राइड रही है। मैंने ये कॉन्ट्रैक्ट 17 मार्च 2020 को कोविड से ठीक पहले साइन किया था और 19 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। मेरे मन में इसे लेकर संदेह आ गया था कि क्या यह कभी शुरू हो पाएगा, लेकिन कही न कही मुझे पता था कि कुछ चमत्कार होगा। आखिरकार, जुलाई में मैंने फिर से कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और शो शुरू हो गया। इतने लंबे इंतजार के बावजूद यह इसके लायक था। इस सफर का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात है, और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है।'

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी Dhanashree Verma की दिखने लगी हैं हड्डियां, Photo देख Zaid Darbar को हुई चिंता

Anupamaa: बा दुश्मनी भूलकर डिंपी संग लगाएंगी ठुमके, अनुपमा के पीठ पीछे अनुज-माया ने रचाई रासलीला!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में सई की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, प्रोमो देख फैंस के उड़े होश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement