Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. BiggBoss16 winner: Mc Stan बने बिग-बॉस 16 के विनर, मिला इतना कैश और लग्जरी कार

BiggBoss16 winner: Mc Stan बने बिग-बॉस 16 के विनर, मिला इतना कैश और लग्जरी कार

बिग-बॉस 16 को अपना विजेता मिल गया है। इस शो के विनर एमसी स्टैन बने हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published on: February 13, 2023 0:31 IST
twitter- India TV Hindi
Image Source : TWITTER BiggBoss16winner

टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग-बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताज एमसी स्टैन ने अपने नाम किया है। एमसी स्टैन बिग-बॉस 16 के विनर बन गए है। बिग-बॉस 16 के विनर (Bigg Boss 16 Winner) को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार था। प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे और एमसी स्टैन में जोरदार टक्कर देखने को मिली, हालांकि एमसी स्टैन विजेता बन गए हैं। उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले वहीं शिव और प्रियंका चाहर चौधरी को एमसी स्टैन के मुकाबले काफी कम वोट्स मिले। प्रियंका इस कारण शो की 2 नंबर की रनरअप रही। शिव ठाकरे रनरअप बने। इस सीजन की सफलता को देखते हुए 12 जनवरी से बढ़ाकर फिनाले आज 12 फरवरी को आयोजित किया गया। वहीं बिग बॉस के पिछले साले सीजन की तरह ही इस बार भी पैसों से भरा ब्रीफकेस ऑफर किया गया, जिसे शालीन भनोट ने उठाया। 

मिला इतना कैश

'बिग बॉस सीजन 16' की प्राइज मनी एक समय पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है, लेकिन आज के टॉस्क में ये 31 लाख 80 हजार रुपये हो गई है। बता दें एमसी स्टैन को 31 लाख 80 हजार मिले हैं। साथ ही शो की आईकॉन की ट्रॉफी जो इस बार सब सीजन से अलग है। इसके अलावा एमसी स्टैन को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिली है।

Kiara-Sidharth Wedding Reception: मुंबई में हुआ कियारा-सिद्धार्थ का ग्रैंड रिसेप्शन, Alia bhatt भी हुईं शामिल

कौन-कौन थे फाइनलिस्ट

फिनाले में टॉप-5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स में शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन थे।

कौन हैं एमसी स्टैन 

एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। वह पुणे के रहने वाले हैं। वह मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं। एमसी स्टैन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें 'वाटा' गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी। एमसी स्टैन सिर्फ 23 साल के हैं। एमसी स्टैन 'बिग बॉस 16' के प्रीमियर पर 60-70 लाख का HINDI लिखा नेकपीस और 80 हजार के जूते पहनकर पहुंचे थे। एमसी स्टेन ने अपने करियर की शुरुआत 'समझ मेरी बात को' गाने से की थी।

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement