Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss: जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शालीन के घरवालों को हुई चिंता, बिग बॉस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

Bigg Boss: जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शालीन के घरवालों को हुई चिंता, बिग बॉस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

Bigg Boss: एमसी स्टैन और शालीन भनोट की नॉमिनेशन टास्क के दौरान जमकर लड़ाई हुई। इस दौरान एमसी ने शालीन को जान से मारने की धमकी तक दी।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Dec 22, 2022 9:29 IST, Updated : Dec 22, 2022 9:29 IST
shalinbhanot/ mc stan instagram
Image Source : SHALINBHANOT/ MC STAN INSTAGRAM Bigg Boss

Bigg Boss: 'बिग बॉस 16' में बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के समय एमसी स्टेन और शालीन भनोट के बीच चमकर विवाद हुआ। पहले तो बात गाली-गलौज पर आई फिर हाथापाई, फिर जान से मारने की धमकी पर भी। लड़ाई में एमसी ने शालीन को कहा मुबंई में रहना है या नहीं? इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने एमसी स्टेन की जमकर क्लास लगाई थी। हाल ही में शालीन के घरवालों ने भी 'बिग बॉस' की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

Bigg Boss: घर के अंदर आ गए असली बिग बॉस, सभी कंटेस्टेंट्स ने किया बहुत इग्नोर, जानिए वजह

शालीन भनोट के पैरेंट्स ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा है- 'हमारे बेटे को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू। शालीन ने कई सारे चैलेंज को पार किया है। वे कई लोगों का दिल जीतकर शो से निकलेंगे। हालांकि, हम टेंशन में हैं। बीती रात नेशनल टीवी पर हमारे बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। ये सब देखने के बाद हमें चिंता हो रही है। एपिसोड के बाद भी फैंडम की तरफ से धमकी मिलना जारी है। हम हैरान हैं कि ये कैसे सही है? ये एक रिएलिटी शो है, लेकिन अंत में ये सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है। हम इसमें जिंदगी और मौत को लेकर क्यों आ रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं? हमारी फैमिली वाकई में बहुत परेशान है और हम जानना चाहते हैं कि नेशनल टीवी पर इसकी अनुमति कैसे दी गई? हमें हमारे बेटे की चिंता है। हमारे बेटे की सुरक्षा और फैमिली की सुरक्षा की चिंता है। हमारे बेटे की खुशियों और सुरक्षा से ज्यादा हमारे लिए कुछ भी मैटर नहीं करता है...।'

Bigg Boss: घर के अंदर आ गए असली बिग बॉस, सभी कंटेस्टेंट्स ने किया बहुत इग्नोर, जानिए वजह

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो रिलीज किया गया है। उसमें कंटेस्टेंट्स को नया टास्ट दिया गया है, जिसमें घरवालों को राशन पाने के लिए घर के अंदर आने वाले गेस्ट को नजर अंदाज करना होगा। ये गेस्ट और कोई नहीं बल्कि खुद बिग बॉस ही हैं। शो में आवाज देने वाले विजय विक्रम सिंह ही हैं, जिस प्रोमो की हम बात कर रहे हैं उसमें भी विक्रम सिंह ने ही आवाज दी है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस सबसे पहले टीना के पास जाते हैं और पास में बैठकर घर से आई चिट्ठियां जोर-जोर से पढ़ते हैं, लेकिन टीना टास्क को पूरा करने के लिए बहुत इग्नोर करती हैं। वही बिग बॉस सुंबुल के पास जाते हैं और उनके पिता की कविता पढ़ते हैं जिससे सुंबुल के आंखों में आंसू आ जाते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement