Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बिग बॉस मराठी 5' के विनर बने सूरज चव्हाण, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख

'बिग बॉस मराठी 5' के विनर बने सूरज चव्हाण, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख

बिग बॉस मराठी सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले 6 अक्टूबर को हुआ। इस सीजन के विजेता कोई और नहीं बल्कि सूरज चव्हाण हैं और फर्स्ट रनर-अप अभिजीत सावंत रहे। सूरज को ट्रॉफी के साथ मोटी रकम और लाखों का वाउचर भी मिला है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Updated on: October 07, 2024 8:02 IST
Bigg Boss Marathi 5 Winner- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस मराठी 5 के विनर बने सूरज चव्हाण

एक ओर बिग बॉस हिंदी के 18वें सीजन का आगाज हुआ है तो वहीं दूसरी ओर बिग बॉस मराठी 5 के विनर का भी ऐलान हो चुका है। कई हफ्तों तक चले ड्रामे, विवाद और यादगार पलों के बाद, बिग बॉस मराठी सीजन 5 को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। रितेश देशमुख द्वारा होस्ट किए गए शो के ग्रैंड फिनाले में सूरज चव्हाण ने अभिजीत सावंत को पीछे छोड़ ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में सूरज के अलावा अभिजीत सावंत और निक्की तंबोली भी दिखे। ये शो शुरुआत से ही सूरज चव्हाण, अभिजीत सावंत और निक्की तंबोली की वजह से खूब लाइमलाइट में रहा है।

सूरज चव्हाण ने जीता बिग बॉस मराठी 5

सूरज चव्हाण को शुरू से ही 'बिग बॉस मराठी 5' का एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था। उन्होंने शो में बहुत ही शानदार तरीके से अपना गेम खेलते हुए दर्शकों का दिल जीता और उनका प्यार-सम्मान पाया। शो में अपनी बातें रखने और चुनौतियों का सामना करने का उनका तरीका सभी को खूब पसंद आया। उनकी पर्सनैलिटी की बिग बॉस भी कई बार तारीफ करते नजर आ चुके हैं। शो में टूटी चप्पल पहन एंट्री करने वाले सूरज आज ये शो जीत कर लखपति बन गए हैं।

सूरज चव्हाण को मिली लाखों की प्राइज मनी

इस जीत के साथ, सूरज चव्हाण ने न केवल बिग बॉस मराठी सीजन 5 की ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि 14.6 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और 10 लाख रुपए के आभूषण भी जीते। इतना ही नहीं, चव्हाण को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मिला है। बता दें कि हर साल बिग बॉस मराठी को महेश मांजरेकर होस्ट करते थे, लेकिन इस बार अभिनेता रितेश देशमुख ने शो होस्ट किया।

बिग बॉस मराठी 5 के कंटेस्टेंट्स

विनर सूरज चव्हाण के अलावा 'बिग बॉस मराठी 5' के फाइनलिस्ट की बात करें तो अभिजीत सावंत पहले रनर-अप और निक्की तंबोली दूसरे रनर-अप रहे हैं। धनंजय पोवार चौथे स्थान पर, अंकिता वालावलकर पांचवें स्थान पर और जाह्नवी किलेकर छठे स्थान पर रहीं। जाह्नवी को 9 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिला। जुलाई में अलग-अलग 16 जानी-मानी हस्तियों के साथ शुरू हुए इस सीज़न में छह फाइनलिस्ट थे, जिसमें निक्की तंबोली, जाह्नवी किलेकर, अंकिता वालावलकर, अभिजीत सावंत, सूरज चव्हाण और धनंजय पोवार का नाम शामिल था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement