![Big Boss twitter](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बिग बॉस में हाल ही में शिव की मां और अर्चना और प्रियंका के भाई की एंट्री हुई है। वही एपिसोड की शुरुआत साजिद खान की 'बिग बॉस' के साथ कन्फेशन रूम में बातचीत से होती है। उन्होंने फ्रीज और रिलीज टास्क के बारे में अपना अनुभव साझा किया। अर्चना घरवालों के लिए खाना बनाती हैं और शिव की मां को ताजा और गर्म खाना परोसती है। आशा जी कहती हैं कि 40 साल हो गए किसी और का बनाया खाना खाए।
RRR की स्क्रीनिंग के बाद लॉस एंजिल्स में दिखी फैंस की दीवानगी, देखिए वीडियो
'बिग बॉस' फराह और साजिद को एक्टिविटी एरिया में और बाकी लोगों को लिविंग रूम में बुलाते हैं। 'बिग बॉस' फराह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं, उन्हें बताते हैं कि साजिद अपने ही अंदाज में फराह के साथ एक शो होस्ट करेंगे। साजिद का कहना है कि फराह ने उनके सिर पर मारा क्योंकि मैंने उनसे कहा था कि मेरे चेहरे पर मत मारो। फराह बताती हैं कि वह साजिद की वजह से बिग बॉस में फ्री में आई थीं। साजिद सुम्बुल को चिढ़ाता है और उससे कहता है कि अगर उसके पिता तौकीर घर में घुसेंगे, तो वह शालीन और टीना को मार देंगे। शिव, स्टेन और अन्य हंसते हैं। कॉफी को लेकर सौंदर्या और प्रियंका के बीच लड़ाई हो जाती है।
Devoleena Bhattacharjee इंटर रिलिजन शादी के बाद इस टीवी शो में आएंगी नजर! जानिए कब आएगा सीरियल
निमृत सुम्बुल से कहती हैं कि टीना में अपना पक्ष रखने की हिम्मत नहीं है और वह प्रियंका के पास आती है। योगेश सुम्बुल से कहता है कि वह हमेशा चुप क्यों रहती है, वह कहती है कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या कहूं और मुझे लड़ना पसंद नहीं है। शिव और शालीन और आशा जी बात करती हैं उसी समय शालीन बताते हैं कि उनकी कुंडली में सलमान खान दोष है, इसलिए उन पर सलमान खान ज्यादा गुस्सा करते हैं। 'बिग बॉस' सभी घरवालों को फ्रीज करने के लिए कहते हैं और आशा जी और योगेश को घर से बाहर जाने के लिए कहते हैं। शिव ने अपनी मां को अलविदा कहा। बिग बॉस सभी घरवालों को रिलीज कर देते हैं और सभी उन्हें अलविदा कह देते हैं।