Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सना खान दूसरी बार बनने जा रहीं मां, प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी खुशखबरी

सना खान दूसरी बार बनने जा रहीं मां, प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी खुशखबरी

सना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा अपने पति मुफ्ती अनस सईद के साथ की है। कपल का एक बड़ा बेटे भी है, जिसका नाम सैयद तारिक जमील है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 22, 2024 16:43 IST, Updated : Nov 22, 2024 17:05 IST
Sana Khan
Image Source : INSTAGRAM सना खान दूसरी बार बनने जा रहीं मां

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी सना खान ने अपने पति मुफ्ती अनस सईद के साथ सोशल मीडिया पर फैंस को खुशखबरी देते हुए घोषणा की है कि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। 22 नवंबर को, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सा वीडियो पोस्ट कर बताया है कि वह जल्द ही तीन से चार होने वाले हैं। 2020 में मुफ्ती अनस सईद से शादी के बाद लाइमलाइट से दूर रहने वाली सना ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले पोस्ट में अल्लाह का भी शुक्रिया अदा किया है।

दूसरी बार मां बनने जा रहीं सना खान

सना खान ने दिल को छू लेने वाला वीडियो क्लिप शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए लिखा, 'अल्लाह की कृपा से हमारा तीन का परिवार खुशी-खुशी चार में बदलने वाला है। हमारे घर एक छोटा सा आशीर्वाद दस्तक देने वाला है। सैयद तारिक जमील बड़ा भाई बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं! प्यारे अल्लाह, हम अपने नए आशीर्वाद का स्वागत करने और उसे खूब लाड़-दुलार करने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। हमें अपनी दुआओं में शामिल रखें। अल्लाह हमारे लिए यह आसान और सुखद बनाए।'

सना खान का प्रेग्रेंसी पोस्ट

सना ने कैप्शन में लिखा है, 'अल्हम्दुलिल्लाह... अल्लाह, मुझे अपनी शक्ति से एक अच्छी संतान दे। सच में आपने हमारी दुआ सुन ली है... हमें एक ऐसा परिवार बनाए जो न केवल संख्या में बल्कि गुणों में भी समृद्ध हो। अल्लाह हमारी प्रार्थना स्वीकार करें और हम सभी के लिए सब अच्छा करें। मेहरबानी करना अल्लाह ताला।' इस पोस्ट के वायरल होते ही कपल के फैंन और उनके दोस्त उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं।

एक्ट्रेस ने शादी के बाद शोबिज को कहा अलविदा

सना खान एक पूर्व अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 18 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और 50 से अधिक फिल्मों में दिखाई दीं। सना खान ने 2020 में मुफ्ती अनस सईद से शादी की और शोबिज छोड़ दिया। उन्होंने 5 जुलाई, 2023 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की खबर बताई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement