Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पिता की मौत से बिखर गई 24 साल की एक्ट्रेस, मांगने लगी माफी, दर्दनाक पोस्ट में कही ऐसी बात

पिता की मौत से बिखर गई 24 साल की एक्ट्रेस, मांगने लगी माफी, दर्दनाक पोस्ट में कही ऐसी बात

'बिग बॉस ओटीटी' फेम आशिका भाटिया का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। ये पोस्ट उनके पिता की मौत के बाद सामने आया है। इस दर्दनाक पोस्ट में एक्ट्रेस माफी मांग रही हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 26, 2024 8:30 IST, Updated : Nov 26, 2024 16:10 IST
aashika bhatia
Image Source : INSTAGRAM आशिका भाटिया।

सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस आशिका भाटिया अपनी स्टाइलिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने एक वायरल पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आई हैं। ये पोस्ट एक्ट्रेस ने अपने पिता के निधन पर किया है। पिता की मौत से एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जो हर किसी ध्यान खींच रहा है। एक्ट्रेस इस पोस्ट में माफी मांग रही हैं। 

सोशल मीडिया पर आशिका ने किया ऐसा पोस्ट

आशिका भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट में अपनी और पापा की फोटो पोस्ट की है। इसके साथ ही नोट में उन्होंने लिखा, 'आई एम सॉरी पापा। लव यू पापा RIP।' जानकारी के लिए बता दें कि आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया ने 25 नवंबर 2024 को आखिरी सांस ली। वो पेशे से एक बिजनेसमैन थे। आशिका ने अपने पिता के साथ जो तस्वीर पोस्ट की वो सालों पुरानी है। एक्ट्रेस अपने पिता से माफी क्यों मांग रही है इसकी वजह साफ नहीं है। फिलहाल पिता के जाने से वो काफी गम में डूबी हुई हैं। 

aashika bhatia post

Image Source : INSTAGRAM
आशिका भाटिया का पोस्ट।

पिता से रहती थी दूर

आशिका के पिता की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। वैसे आशिका के माता-पिता का सालों पहले ही तलाक हो गया था। आशिका बचपन से ही पिता से अलग रह रही थी, लेकिन एक्ट्रेस ने कई मौकों पर बताया कि उनके पिता हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे। आशिका मुंबई में अपनी मां के साथ रहती थी, जो कि एक सैलून चलाती हैं, लेकिन उनके पिता सूरत में रहते थे। आशिका की मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की। आशिका का जन्म भी दिसंबर 1999 में सूरत में ही हुआ था।  

सलमान खान की फिल्म में किया काम

'बिग बॉस ओटीटी 2' में आशिका भाटिया बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आई थी। आशिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है। वो सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने सलमान की छोटी बहन का रोल अदा किया था। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं, जिसके बाद वो दोबारा चर्चा में आईं। उन्होंने अपने वेट लॉस से लोगों को चौंका दिया। फिलहाल सोशल मीडिया पर आशिका काफी एक्टिव हैं और एक इंफ्लुएंसर के तौर पर काम करती हैं। टिकटॉक पर उनके वीडियो काफी वायरल हुए थे, जिसके बाद वो सोशल मीडिया सनसनी बन गई थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement