Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'एक मालिक और दूसरा...' विवियन-अविनाश की दोस्ती पर कंटेस्टेंट ने कसा तंज, सलमान खान ने दिया करारा जवाब

'एक मालिक और दूसरा...' विवियन-अविनाश की दोस्ती पर कंटेस्टेंट ने कसा तंज, सलमान खान ने दिया करारा जवाब

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में एक-दो नहीं बल्कि कई कंटेस्टेंट होस्ट सलमान खान के निशाने पर रहे, जिन्हें सुपरस्टार ने उनके गेम को लेकर आईना दिखाया। इसी बीच सलमान के सामने ही एक कंटेस्टेंट ने विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठा दिए, जिस पर कंटेस्टेंट को खुद सुपरस्टार ने अपने अंदाज में जवाब दिया।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 02, 2024 11:55 IST, Updated : Dec 02, 2024 11:55 IST
Bigg Boss 18- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अविनाश-विवियन की दोस्ती पर करण वीर ने कसा तंज।

बिग बॉस 18 हाउस अब जंग का मैदान बन चुका है। कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े तो आम बात है, अब ये कंटेस्टेंट अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रिश्तों को ताक पर रखकर गेम खेल रहे हैं। जिसे लेकर 'वीकेंड का वार' में भी सवाल उठने तय थे। बिग बॉस 18 का ये वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। सोशल मीडिया पर वीकेंड का वार के कई वीडियो सुर्खियों में हैं, जिनमें से एक में करण वीर मेहरा को विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर तंज कसते देखा जा सकता है। जिसका विवियन या अविनाश ने नहीं बल्कि सलमान खान ने जवाब दिया, वो भी बेहद करारे अंदाज में।

करण वीर ने अविनाश को किया टारगेट

वीकेंड का वार के दौरान करण वीर मेहरा अविनाश मिश्रा पर तंज करते हुए कहते हैं- 'अविनाश की एक चीज है, जो मुझे बहुत अच्छी लगती है। उन्होंने अब राशन के झगड़ों पर बोलना बंद कर दिया है। वह थोड़ा ग्रो अप हो गया है। मैं कितने दिनों से उसे यही बात बोलता आ रहा हूं कि ग्रो अप एंड फोकस। वो फोकस अब तेरा छूट गया है और तू विलेन से साइड में आकर खड़ा हो गया है।'

करण ने विवियन-अविनाश की दोस्ती पर कसा तंज

इसके बाद करण वीर, विवियन और अविनाश को निशाने पर लेते हैं और कहते हैं- 'मिश्रा मेरा ये ले आओ, मेरा वो काम कर दो। मैंने आज तक मिश्रा को ये कहते नहीं सुना कि विवियन मेरा ये काम कर दो। दोस्ती ना दोनों तरफ से निभाई जाती है। एक तरफ से नहीं। एक तरफ से जो निभाई जाती है वो मालिक और नौकर होता है। मैं एक बात कहूंगा, उसकी आंख में इतनी दिक्कत थी, फिर भी विवियन ने उससे कहा कि जिम करवा। उसने कहा- भाई चार-पांच एक्सरसाइज बता दूंगा, तू खुद कर ले। वो बेचारा जैकेट में सूजी आंखों के बाद भी उसे वर्कआउट करा रहा था।'

नॉमिनेशन टास्क में भी विवियन से भिड़ेंगे करण वीर

करण वीर मेहरा की इस बात पर सलमान खान करारा जवाब देते हैं। करण वीर को रोकते हुए सलमान खान कहते हैं- 'करण उसको ना दोस्ती कहते हैं।' इस पर विवियन ताली बजाते हैं और कहते हैं, 'दोस्ती की बातें तू तो ना कर।' दूसरी तरफ अब नॉमिनेशन टास्क में भी करण वीर और विवियन के बीच कहासुनी होती दिखेगी। हाल ही में नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें करण, विवियन को दोगला कहते हैं। इसके जवाब में अविनाश ने करण पर निशाना साधा और उन्हें करारा जवाब दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement