Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस हाउस में अब कॉफी पर मचा हंगामा, विवियन पर भड़कीं कशिश, बोलीं- 'बाहर जाकर...'

बिग बॉस हाउस में अब कॉफी पर मचा हंगामा, विवियन पर भड़कीं कशिश, बोलीं- 'बाहर जाकर...'

बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें अब घरवालों के बीच कॉफी पर जंग छिड़ते देखा जा सकता है। विवियन और कशिश के बीच कॉफी को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ जाती है और इसी बीच कशिश कुछ ऐसा कह जाती हैं कि विवियन भी भड़क जाते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 10, 2024 21:03 IST, Updated : Nov 10, 2024 21:16 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM कॉफी पर मचा बवाल

बिग बॉस 18 हर बीतते हफ्ते के साथ और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। जीत की रेस में आगे बढ़ने के लिए घरवाले अपना हर रूप दिखा रहे हैं और साम-दाम दंड-भेद हर तरीका भी आजमा रहे हैं। कभी घरवाले टास्क में भिड़ जाते हैं तो कभी राशन को लेकर। बीते हफ्ते घर में सारा ने जमकर बवाल मचाया और कॉफी डस्टबिन में फेंक दी थी। इसके बाद से ही घर में कॉफी नहीं है। यही नहीं, विवियन डीसेना की कॉफी भी घर में नहीं है। इस बीच बिग बॉस कशिश से पूछते हैं कि इंग्लिश में बात ना करने के लिए वो क्या लेंगी? इस पर कशिश जवाब में कहती हैं- कॉफी। इस पर बिग बॉस कहते हैं कि चाय की ही तरह अब घर में कॉफी भी नहीं आएगी।

50 आइटम मिलने के नियम

अब बिग बॉस ने घरवालों को राशन टास्क दिया। तभी विवियन अपनी कॉफी मांगते हैं। इसे लेकर कशिश और विवियन के बीच बहस छिड़ जाती है। अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को राशन पाने का मौका देंगे। बिग बॉस घरवालों को कुछ ऑप्शन देते हैं। इन ऑप्शन्स में से 50 आइटम राशन की लिस्ट में लिखने हैं। बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि उन्हें ये 50 आईटम तब मिलेंगे, जब घरवाले कोई नियम नहीं तोड़ेंगे।

कॉफी को लेकर बिग बॉस ने दिया ऑप्शन

इस पर अविनाश कहते हैं कि अगर घर में कॉफी नहीं आती तो वह जानबूझकर सारे नियम तोड़ेंगे। इस पर बिग बॉस अविनाश के ऊपर भड़क जाते हैं। बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि घर में कॉफी और विवियन की कॉफी आ सकती है। लेकिन, इसके लिए घरवालों को 50 आइटम्स में से सिर्फ 5 आईटम लेने की अनुमति होगी। ये सुनकर विवियन अपनी कॉफी लेने की जिद करते हैं और इसे लेकर ही कशिश और विवियन के बीच बहस छिड़ जाती है।

विवियन पर फूटा कशिश का गुस्सा

विवियन कहते हैं कि 'मुझे मेरी कॉफी चाहिए'। इस पर दिग्विजय कहते हैं- 'कॉफी के बिना वो मर-वर जाएंगे क्या?' फिर विवियन जवाब में कहते हैं- 'कॉफी गई किसकी वजह से है?' ये सुनते ही कशिश चिल्लाने लगती हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता। फिर कशिश विवियन से कहती हैं- 'रोते रहो, कॉफी चाहिए-कॉफी चाहिए। कॉफी चाहिए तो घर के बाहर जाकर पीयो।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement