Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शहजादा धामी ने एक्ट्रेस को कहे अपशब्द, अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे में फिर छिड़ी जुबानी जंग

शहजादा धामी ने एक्ट्रेस को कहे अपशब्द, अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे में फिर छिड़ी जुबानी जंग

'बिग बॉस 18' के हालिया एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन राज से बात करते हुए शहजादा धामी ने शिल्पा शिरोडकर के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया। इस बीच, अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे को अनहाइजीनिक कहा, जिसके बाद घर में बहुत खतरनाक लड़ाई देखने को मिली।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 29, 2024 7:36 IST, Updated : Oct 29, 2024 8:05 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 18 की लड़ाई

'बिग बॉस 18' के 28 अक्टूबर के एपिसोड में शहजादा धामी, श्रुतिका राज और नायरा बनर्जी की तिकड़ी में तब अलग हो गई जब सीरियल 'पिशाचनी' में अपने किरदार के लिए मशहूर नायरा को घर से निकाल दिया गया। उनके जाने के बाद, श्रुतिका और शहजादा इस बारे में बात करते नजर आए। उन्होंने कहा कि घर का माहौल टॉक्सिक हो गया है। जिन लोगों पर वे भरोसा करते थे और जिन्हें दोस्त मानते थे, वो अब नेगेटिव वाइब्स दे रहे हैं, जबकि जिन्हें वे दुश्मन मानते थे, वो सब अच्छे निकल गए।

शहजादा धामी ने शिल्पा को कहे अपशब्द

इस बातचीत के दौरान, धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिनेता शहजादा ने कहा, 'शिल्पा तो बहुत कमीनी, बहुत ज्यादा ही कमीनी है।' जिस पर श्रुतिका ने अपना सिर हिलाया और हां कहा। वहीं नायरा ने जाते समय शहजादा को सचेत रहने और स्मार्ट खेलने के लिए कहा था क्योंकि शिल्पा बहुत स्मार्ट है। बिग बॉस के घर में नई सुबह की शुरुआत विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच मतभेद से होती है। शो में अभिनेता विवियन ने चाहत से कहा कि वह बाथरूम के फर्श से अपने गंदे कपड़े उठा ले क्योंकि उस जगह से बदबू आने लगी थी।

अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे को कहा गंदा

बिग बॉसके घर में तब लड़ाई शुरू हुई जब चाहत ने विवियन की बात नहीं सुनी और वहां से चली गई। अविनाश, ईशा और एलिस के साथ इस घटना के बारे में बात करते हुए, विवियन ने कहा कि उन्हें लगता है कि चाहत को गंदगी पसंद है। उन्होंने कहा, 'अनहाइजीनिक है वो।' वहीं बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में रजत पांडे और अविनाश मिश्रा ड्यूटी के मुद्दे पर हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। ईशा ने कहा कि वो भी चाहत के बाद वॉशरूम का इस्तेमाल करने से बचती है और किसी और के पहले जाने का इंतजार करना पसंद करती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement