Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: गुस्से में तिलमिलाईं सारा अरफीन खान, खोया आपा और जड़ दिया थप्पड़

Bigg Boss 18: गुस्से में तिलमिलाईं सारा अरफीन खान, खोया आपा और जड़ दिया थप्पड़

बिग बॉस 18 अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में घरवालों के बीच के समीकरण भी बदल रहे हैं। कंटेस्टेंट किसी भी तरह से फिनाले में अपनी जगह बनाने में जुटे हैं। इस बीच सारा अरफीन खान का ऐसा रूप देखने मिला, जो अब तक किसी ने नहीं देखा होगा।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 19, 2024 10:25 IST, Updated : Dec 19, 2024 10:25 IST
sara arfeen khan
Image Source : INSTAGRAM सारा अरफीन खान को क्यों आया गुस्सा?

बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच का तनाव बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में टाइम गॉड टास्क में एक बार फिर रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी आपस में भिड़ गए। इस दौरान एग्रेशन इतना बढ़ गया कि बात झड़प तक जा पहुंची। जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, घरवालों के आपस में रिश्ते भी बदल रहे हैं। दोस्त-दुश्मन बनते जा रहे हैं और दुश्मन-दोस्त। हाल ही में टाइम गॉड टास्क के दौरान सारा अरफीन खान भी काफी गुस्से में दिखाई दीं। सारा इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने आपा खो दिया और खुद को ही थप्पड़ मारने लगीं। एडिन रोज और कशिश कपूर से नाराजगी जताने के बाद सारा ने खुद को ही थप्पड़ लगा डाले।

कशिश-एडिन से क्यों नाराज हुईं सारा?

दरअसल, टाइम गॉड टास्क से पहले रजत दलाल ने सारा और यामिनी से बात की थी, जहां सारा बताती हैं कि वह कशिश और एडिन से नाराज हैं। सारा को कशिश और एडिन से शिकायत है कि वे दोनों घर के किसी काम में हाथ नहीं बटातीं, ना ही कुछ बोलती हैं। सारा कहती हैं- 'मैं चुप सी बैठी हूं, एक चीज नहीं बोल सकते उनसे। ये यहां मेकअप करने और गुड लुक्स दिखाने आई हैं। जब चाहत, कशिश से लड़ाई कर रही थी तो उसने उसे गटर की पैदाइश तक कह दिया। वो सब सही था क्या? मैं थी, मैंने किसी के सामने उसे इंसल्ट नहीं किया।'

सारा की बात पर यामिनी का रिएक्शन

इस पर यामिनी ने सारा को सपोर्ट किया और कहा कि वह सही हैं क्योंकि वो हर परिस्थिति में कशिश और एडिन रोज को सपोर्ट करती हैं। लेकिन, जब सारा को उन दोनों की जरूरत थी तो दोनों उनके साथ मौजूद नहीं थीं।

सारा ने खुद को मारे थप्पड़

टास्क के बाद सारा अरफीन खान, एडिन के साथ बैठी होती हैं। सारा, एडिन से गुस्से में पूछती हैं कि उन्हें क्या प्रॉब्लम है? इस पर रजत दलाल, सारा से आराम से बात करने को कहते हैं। इस पर सारा का पारा चढ़ जाता है और वह खुद को थप्पड़ मारने लगती हैं। सारा कहती हैं- मैं इतनी बुरी हूं? ये कहकर सारा वहां से चली जाती हैं। शो की बात करें तो इस बार टाइम गॉड की कुर्सी श्रुतिका अर्जुन को मिली है और इसी के साथ उन्हें दो हफ्तों की इम्यूनिटी भी मिल गई है। अब देखना ये होगा कि उनके टाइम गॉड बनने से घरवालों का क्या रिएक्शन होता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement