Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: 'लात से ही मारना पड़ेगा', शिल्पा शिरोडकर पर रजत दलाल का हमला, एक्ट्रेस ने किया पलटवार

Bigg Boss 18: 'लात से ही मारना पड़ेगा', शिल्पा शिरोडकर पर रजत दलाल का हमला, एक्ट्रेस ने किया पलटवार

रजत दलाल ने जिस दिन से बिग बॉस 18 में एंट्री ली है, वह लगातार निगेटिव वजहों से चर्चा में बने हुए हैं। रजत आए दिन कंटेस्टेंट्स को धमकाते दिखाई देते हैं। इस बीच उनका एक और वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह शिल्पा शिरोडकर के खिलाफ कुछ ऐसा कह जाते हैं, जिसे सुनकर सभी चौंक गए हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 26, 2024 15:53 IST, Updated : Nov 26, 2024 15:53 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM नए टाइम गॉड की रेस से बाहर हुईं शिल्पा शिरोडकर

बिग बॉस 18 में घरवालों के बीच के समीकरण दिन पर दिन बदलते नजर आ रहे हैं। फिनाले में अपनी जगह फिक्स करने के लिए घरवाले कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस रेस में आगे बढ़ने के लिए अक्सर कुछ कंटेस्टेंट कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उन्हें वीकेंड का वार में सलमान खान के वार का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक रजत दलाल भी हैं। पिछले कुछ एपिसोड्स में रजत दलाल अक्सर घरवालों से पंगे लेते दिखाई दिए। विवियन डीसेना से लेकर अविनाश मिश्रा तक से रजत दलाल भिड़ चुके हैं। इस बीच रजत शिल्पा शिरोडकर से भी पंगा लेते दिखे। लेकिन, इस बीच उन्होंने अभिनेत्री को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि अब वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।

रजत दलाल का शिल्पा शिरोडकर पर वार

बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर के बारे में एक शॉकिंग बात कहते दिखाई देंगे। हाल ही में मेकर्स की ओर से बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बिग बॉस को नया टाइम गॉड चुनने के लिए घरवालों को एक टास्क देते देखा जा सकता है। इसी टास्क के दौरान रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर बेहद भद्दा कमेंट करते दिखे।

विवियन, रजत और दिग्विजय को मिली स्पेशल पावर

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि विवियन डीसेना, रजत दलाल और दिग्विजय राठी को बिग बॉस यह तय करने के लिए कहते हैं कि किस प्रतियोगी को नए टाइम गॉड बनने की दौड़ में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। उनके सामने तमाम घरवालों के कुछ मिनिएचर रखे जाते हैं, जिनमें से ऐसे कंटेस्टेंट के मिनिएचर को तोड़ने के लिए कहा गया, जिन्हें वे नए टॉइम गॉड के रूप में नहीं देखना चाहते।

टाइम गॉड की रेस से बाहर हुईं शिल्पा

रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर का मिनिएचर तोड़ते हैं। लेकिन, इस दौरान वह जो बात कहते हैं, वह हर किसी को हैरानी में डाल रहा है। रजत दलाल कहते हैं- 'शिल्पा जी, लात से ही मारना पड़ेगा।' शिल्पा इस पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं- 'आप शब्दों से तो मार ही देते हो, लात से भी मार ही दो।'

विवियन ने करण वीर मेहरा को किया आउट 

इसके बाद विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा का मिनिएचर तोड़ते हैं। वह कहते हैं- 'पर्सनल अटैक है। मुझे लगता नहीं ये टाइम गॉड बनने के अभी भी काबिल हुए हैं।' इस पर करण कहते हैं- 'दो बार लगे हैं इसको सही टाइम गॉड बनने में।' वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'इस बार एक्स टाइम गॉड्स तय करेंगे, देखिए कौन टाइम गॉड बनने की रेस से बाहर होंगे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement